Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मादक पदार्थ मामले में मंगलवार (16 जनवरी) को पटियाला जिले में पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए. इस दौरान एसआईटी ने उनसे लगभग छह घंटे तक पूछताछ की. पूर्व मंत्री को उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) हरचरण सिंह भुल्लर के नेतृत्व वाली एसआईटी ने तलब किया था.


एसआईटी के सामने मजीठिया की पेशी के मद्देनजर पटियाला में पुलिस लाइन के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मजीठिया के समर्थन में कई अकाली कार्यकर्ता जुटे थे. बाद में मजीठिया ने पत्रकारों से कहा कि उनके खिलाफ ‘झूठा’ मामला दर्ज किया गया है.


पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए मजीठिया ने कहा कि भगवंत मान उन लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्हें बेनकाब करते हैं और उन पर सवाल उठाते हैं. वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और कानून का सम्मान करते हैं.


मजीठिया से पहले 30 दिसंबर को तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुखविंदर सिंह छीना के नेतृत्व वाली एसआईटी ने मादक पदार्थ मामले में पूछताछ की थी. इससे पहले 18 दिसंबर को एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी. छीना के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद पंजाब पुलिस ने भुल्लर की अध्यक्षता में एक नयी एसआईटी का गठन किया.


मजीठिया पर 20 दिसंबर, 2021 को मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में थी. यह कार्रवाई मादक पदार्थ रोधी विशेष कार्य बल की 2018 की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी। प्राथमिकी राज्य अपराध शाखा ने अपने मोहाली थाने में दर्ज की थी. मजीठिया पटियाला जेल में पांच महीने से अधिक समय तक रहे तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद अगस्त 2022 में जेल से बाहर आ गए.


ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के CM मान ने 168 खिलाड़ियों को दिए नगद पुरस्कार, इन खेलों की तैयारी के लिए भी मिलेंगे पैसे