Punjab News: सुखबीर सिंह ने लगाया आरोप- अकाली दल के नेताओं को झूठे केसों में फंसाना चाहती है राज्य सरकार
Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बादल का आरोप है कि कांग्रेस सरकार उनकी पार्टी के नेताओं को झूठे केस में फंसाना चाहती है.
![Punjab News: सुखबीर सिंह ने लगाया आरोप- अकाली दल के नेताओं को झूठे केसों में फंसाना चाहती है राज्य सरकार Punjab News, Akali Dal leader Sukhbir Singh Badal said that his leaders are on Target Punjab News: सुखबीर सिंह ने लगाया आरोप- अकाली दल के नेताओं को झूठे केसों में फंसाना चाहती है राज्य सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/b2f280dcc587653b98988f9cf5a24241_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है. सुखबीर सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनके और बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं.
अकाली दल के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पुलिस विभाग को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस अधिकारियों को शिअद के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि ईमानदार पुलिस अधिकारियों ने इन गैर-संवैधानिक आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि इसलिए ही जल्दी जल्दी जांच ब्यूरो के दो अधिकारियों को बदल दिया गया है.
पिछले महीने बादल ने पंजाब में सत्तासीन कांग्रेस पर मजीठिया को मादक पदार्थ के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने भी हाल में आरोप लगाया था कि कांग्रेस मजीठिया को झूठे मामले में फंसाने और उन्हें गिरफ्तार करने पर तुली हुई है.
सिद्धू बना रहे हैं दबाव
बादल ने दावा किया कि कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए प्रतिशोधी रवैया अख्तियार कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया, "आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पहले बिक्रम मजीठिया को झूठे मामले में फंसाने" के प्रयास किए जा रहे हैं. हमने पहले मुझे झूठे मामले में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश किया था.''
बता दें कि कांग्रेस नेताओं की ओर से बिक्रम मजीठिया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जाते रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अकाली दल के नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए लगातार चरणजीत सिंह चन्नी पर दबाव बना रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)