Punjab News: अकाली दल का पूर्व CM चन्नी पर निशाना, सरकारी पैसों से की बेटे की शादी और 3 महीने में खा गए 60 लाख का खाना
Punjab News: पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लगातार आरोपों से घिरे हुए है. वो राजनेताओं के निशाने पर आ गए. वहीं चन्नी अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे है.
![Punjab News: अकाली दल का पूर्व CM चन्नी पर निशाना, सरकारी पैसों से की बेटे की शादी और 3 महीने में खा गए 60 लाख का खाना Punjab news akali dal spokesperson parambans singh romana target former cm charanjit singh channi Punjab News: अकाली दल का पूर्व CM चन्नी पर निशाना, सरकारी पैसों से की बेटे की शादी और 3 महीने में खा गए 60 लाख का खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/ae10de3fdc550b8a06c71991a232dd0f1672653467754487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पिछले काफी दिनों से पंजाब की राजनीति से दूर रहे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के लिए अब वापसी के बाद और मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है. ईडी का शिकंजा लगातार उनपर कसता जा रहा है. ईडी एक बार फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पहले ही गिरफ्तारी (Arrest) का अंदेशा जता चुके है. ईडी की यह कार्रवाई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के पंजाब पहुंचने से पहले भी हो सकती है. अब पूरे मामले को लेकर अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता परमबंस सिंह रोमाना उर्फ बंटी रोमाना ने चन्नी पर जमकर निशाना साधा है.
चन्नी की 3 महीने की सरकार के दौरान आया 60 लाख का बिल
मीडिया को संबोधित करते हुए परमबंस सिंह रोमाना (Parambans Singh Romana) ने कहा कि अपने तीन महीने के कार्यकाल के दौरान जमकर भ्रष्टाचार और घोटाले किए है. रोमाना ने कहा कि चन्नी ने धार्मिक कार्यक्रम के पैसों में हेराफेरी करते हुए उसे अपने बेटे की शादी में खर्च कर दिया. उनकी सरकार तीन महीने रही और दौरान खाने का बिल 60 लाख रुपये आना बड़ी बात है. रोमाना ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस की सरकारों ने पंजाब को बुरी तरह लूटा है. अकाली दल राष्ट्रीय प्रवक्ता परमबंस सिंह रोमाना ने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच मैच फिक्सिंग का खेल चल रहा है. दोनों लोगों को बेवकूफ बना रहे है. रोमाना ने कहा चरणजीत सिंह चन्नी,नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग कोई भी सरकार के खिलाफ नहीं बोलता. क्योंकि इस सबके खिलाफ शिकायतें दर्ज है जो भी मुंह खोलेगा उसे बंद कर दिया जाएगा.
चन्नी का आरोप-बदनाम करने के लिए रची जा रही साजिश
वही परमबंस सिंह रोमाना द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है. मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. चन्नी ने कहा कि उनके बेटे की शादी 10 अक्टूबर को हुई थी. और शहादत ए दास्तान का कार्यक्रम 19 नवंबर को हुआ था. उसका शादी से कोई लेना देना नही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)