Punjab News: गुरुवार को पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और केंद्रीय  गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच किसान आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होनी थी. लेकिन अमित शाह और अमरिंदर सिंह के बीच कृषि कानूनों के संबंध में होने वाली बैठक टल गई. अमरिंदर सिंह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शाह के गुजरात दौरे के लिए रवाना होने के चलते दोनों नेताओं के बीच बैठक टल गई.


कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के संभावित समाधान पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे. अमरिंदर सिंह ने बुधवार को अपनी पार्टी का गठन करते हुए अमित शाह से मुलाकात का जिक्र किया था.


अमरिंदर सिंह ने दावा किया जा कि वह अमित शाह से होने वाली इस मुलाकात में कृषि एक्सपर्ट्स के दल की अगुवाई करेंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा था, ''गुरुवार को मैं गृहमंत्री शाह से मिलने जा रहा हूं और मेरे साथ 25-30 लोग जायेंगे. ये सभी लोग कृषि एक्सपर्ट्स हैं और मैं इनके दल की अगुवाई कर रहा हूं.''


क्यों अहम थी मुलाकात?


अमरिंदर सिंह ने इस दौरान अमित शाह से पहले हुई मुलाकातों का जिक्र भी किया था. उन्होंने कहा था कि वह किसानों के मुद्दों पर केंद्रीय गृहमंत्री से तीन बार मिल चुके हैं.


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को पंजाब चुनाव के मद्देनज़र अलग पार्टी बनाने का एलान किया था. इतना ही नहीं अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि वह बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग के फॉमूले पर चुनाव लड़ेंगे. इस एलान की वजह से भी अमित शाह और अमरिंदर की मुलाकात को अहम माना जा रहा था.


Punjab News: किसानों से बोले Arvind Kejriwal, खेती को बनाया जाएगा फायदे का सौदा