Punjab New PCC Chief: पंजाब चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने अब पार्टी की कमान युवा हाथों में दे दी है. पार्टी ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग गिद्दड़बाहा से पार्टी के विधायक हैं और पूर्व की सरकार में परिवहन मंत्री का पद संभाल चुके हैं. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तीन बार के विधायक हैं. 45 वर्षीय वडिंग के सामने प्रदेश में कई मोर्चों पर चुनौतियां हैं.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के सामने दोहरी चुनौती
प्रदेश इकाई को संगठित रखना और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने की क्षमता परखी जाएगी. आम आदमी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है. 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 92 विधायक हैं. पार्टी ने पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर भी दांव लगाया है. बाजवा को पंजाब विधानसभा में पार्टी का नेता बनाया है. 65 वर्षीय बाजवा राज्यसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में बाजवा ने बीजेपी के स्टार प्रचारक विनोद खन्ना को गुरुदासपुर से शिकस्त दी थी.
भारत भूषण आशु बने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
चुनाव में मिली सफलता के बाद अमरिंदर सिंह की जगह पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. 2016 में बाजवा को राज्यसभा के लिए भेजा गया. पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालेंगे. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद बदलाव का काफी शिद्दत से इंतजार किया जा रहा था. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने शनिवार की रात नियुक्ति पर मुहर लगाई.