Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का एलान करने से एक दिन पहले राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमरिंदर सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर पटियाला में उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है.


अमरिंदर ने दावा किया कि कांग्रेस को ऐसे कदम उठाकर जीत नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, ''पर्सनल अटैक करने के बाद अब वो लोग पटियाला और बाकी स्थानों पर मेरे समर्थकों को परेशान कर रहे हैं. ऐसे नीचे गिरकर वो मेरे खिलाफ लड़ाई नहीं जीत सकते हैं. इन तरीकों से मेरे दुश्मनों को ना वोट मिलने वाला है और ना ही वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगे.''


पिछले महीने देना पड़ा इस्तीफा


अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि वह पंजाब की शांति के लिए काम करते रहेंगे. पूर्व सीएम ने कहा, ''जो लोग मेरे साथ खड़े रहे है उन्हें मेरे अंदर पूरा विश्वास है. हम लोग साथ मिलकर पंजाब की शांति और विकास के लिए काम करते रहेंगे. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. हम पंजाब के भविष्य के लिए लड़ते रहेंगे.''


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ झगड़े के चलते अमरिंदर सिंह को पिछले महीने सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अमरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते ही साफ कर दिया था कि वह नई पार्टी बनाकर अगले साल मार्च में होना वाला विधानसभा चुनाव लडेंगे. अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन का समाधान होने की स्थिति में बीजेपी के साथ गठबंधन का विकल्प भी खुला रखा है.


Punjab News: अमरिंदर सिंह की पार्टी में शामिल नहीं होगा कोई कांग्रेस विधायक, नवजोत सिद्धू ने किया यह दावा