Punjab News: कांग्रेस छोड़ने वाले हर विधायक पर दांव नहीं लगाएंगे अमरिंदर सिंह, टिकट के लिए यह होगा पैमाना
Punjab Election 2022: कांग्रेस से टिकट कटने वाले विधायक कैप्टन अमरिंदर के खेमे में जा सकते हैं. अमरिंदर सिंह हालांकि ऐसे हर एक विधायक पर दांव नहीं लगाएंगे.
![Punjab News: कांग्रेस छोड़ने वाले हर विधायक पर दांव नहीं लगाएंगे अमरिंदर सिंह, टिकट के लिए यह होगा पैमाना Punjab News, Amarinder Singh said that he will not give ticket to every congress turncoat Punjab News: कांग्रेस छोड़ने वाले हर विधायक पर दांव नहीं लगाएंगे अमरिंदर सिंह, टिकट के लिए यह होगा पैमाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/cb4538143f3ed10b23ffe27a57708e9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के गठन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कांग्रेस के कुछ विधायक पीएलसी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते नज़र आ सकते हैं. लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) कांग्रेस से बगावत करने वाले हर नेता पर दांव लगाने के पक्ष में नहीं है. अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि वह जीत का माद्दा रखने वाले उम्मीदवारों पर ही दांव लगाएंगे.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट देने का मापदंड उम्मीदवार की जीतने की क्षमता होगी. उन्होंने कहा कि वह अपनी नई पार्टी में कांग्रेस छोड़ने वाले हर शख्स को शामिल नहीं करेंगे और सिर्फ उन्हीं नेताओं पर विचार किया जाएगा जो उनकी पार्टी की विचारधारा के अनुरूप होंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने वाले लोगों को शामिल करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, ''हम सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल करेंगे जो हमारी विचाराधारा के अनुरूप हो सकते हैं. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस को छोड़कर आए सभी लोगों को हम अपनी पार्टी में शामिल करेंगे. हम देखेंगे.''
कांग्रेस काट सकती है कई विधायकों के टिकट
कांग्रेस पार्टी की ओर से करीब दो दर्जन विधायकों के टिकट काटने के संकेत दिए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''सिद्धू कह रहे हैं कि वह 35 सीटों पर उम्मीदवार बदलेंगे और क्या इसका मतलब है कि हम उन सभी को शामिल करेंगे. बिल्कुल नहीं.''
अमरिंदर सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से भी दावा किया है कि करीब 25 विधायक कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह कांग्रेस छोड़ने की इच्छा रखने वाले विधायकों पर विधानसभा चुनाव में दांव नहीं लगाएगी.
चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान ने दिया झटका, अहम कमेटियों में इसलिए नहीं मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)