Punjab News: अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएंगे अमरिंदर सिंह, किसान आंदोलन पर होगी बात
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएंगे. इस मुलाकात में किसान आंदोलन का समाधान निकालने को लेकर बात होगी.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बुधवार को नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है. अमरिंदर सिंह ने इसके साथ ही जानकारी दी है कि वह गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलेंगे. किसान आंदोलन का समाधान निकालने के मद्देनज़र अमरिंदर सिंह अमित शाह से मिलने दिल्ली जा रहे हैं.
अमरिंदर सिंह इस मुलाकात में कृषि विशेषज्ञों के एक गैर-राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पहले से ही गृह मंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं, जिनसे वह गुरुवार को फिर से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. पूर्व सीएम ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं समाधान खोजने में मदद कर सकता हूं, क्योंकि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री रहा हूं और एक किसान भी हूं."
उन्होंने कहा कि हालांकि किसानों के आंदोलन के समाधान के लिए कोई पूर्व-निर्धारित फॉर्मूला नहीं हो सकता है. अमरिंदर का कहना है कि बातचीत के दौरान ही कुछ सामने आएगा क्योंकि दोनों पक्ष - केंद्र सरकार और किसान कृषि कानूनों से पैदा हुए संकट का समाधान चाहते हैं.
क्या किसान नेताओं से हो रही है बात?
यह स्पष्ट करते हुए कि वह किसी भी किसान नेता से नहीं मिले हैं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, क्योंकि किसान नहीं चाहते कि राजनेता शामिल हों. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की केंद्र के साथ चार अधूरी बैठकें हुईं, लेकिन बैक चैनल बात चल रही है.
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन का समाधान होने की स्थिति में बीजेपी के साथ गठबंधन करने की बात भी कही है. अमरिंदर सिंह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपनी पार्टी के नाम का एलान करेंगे.
Punjab News: एसकेएम ने दोहराई अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग, आंदोलन को लेकर किया यह दावा