ADA Property Auction: अमृतसर विकास प्राधिकरण (ADA) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न शहरों में प्रमुख संपत्तियों की ई-नीलामी करेगा नए साल के मौके पर करेगा. एडीए की इस ई-नीलामी को लेकर आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह ई-नीलामी 2 जनवरी 2023 को सुबह 9 बजे शुरू होगी और 12 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजे समाप्त होगी.


दुकानें और स्कूल साइट भी प्रॉपर्टी में शामिल


जो लोग अमृतसर, गुरदासपुर और बटाला में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है. इस ई-नीलामी में उपलब्ध संपत्तियों में 52 आवासीय भूखंड, 12 दुकानें, 14 एससीओ और एक स्कूल साइट शामिल है. इसके अलावा इस बोली में उपलब्ध सभी संपत्तियां ऐसे स्थानों पर हैं जो रहने और नया बिजनेस शुरू करने के लिए बिल्कुल सही हैं.


15.69 लाख रुपये से शुरू होगी आवासीय भूखंडों की बोली 


एडीए के अधिकार क्षेत्र में आने वाले आवासीय भूखंडों की कीमत 15.69 लाख रुपये से शुरू होगी जबकि व्यावसायिक संपत्तियों की शुरुआती कीमत 47.40 लाख रुपये से शुरू होगी. वहीं पुड्डा एवेन्यू, गुरदासपुर स्थित स्कूल साइट की कीमत 6.86 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, इस स्कूल साइट का क्षेत्रफल 3440 वर्ग मीटर है.


प्रॉपर्टी की 25 प्रतिशत कीमत देने पर मिलेगा कब्जा


एडीएम की इस नीलामी को लेकर बताया गया है कि किसी भी प्रॉपर्टी की सही बोली लगाने वालों को बोली कीमत का 25 प्रतिशत भुगतान करने पर संपत्ति का कब्जा मिलेगा. इसके साथ ही बाकी कीमत 9.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से किस्तों में चुकानी होगी. वहीं इस नीलामी को लेकर अधिक जानकारी के लिए  www.puda.e-auctions.in पोर्टल पर जाए, जहां पर इन साइटों के आरक्षित मूल्य, स्थान योजना, पेमेंट योजना आदि जैसे सभी विवरण ई-नीलामी शुरू होने से पहले मिल जाएंगे.


Punjab News: पंजाब में शराब फैक्ट्री को लेकर किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी, 8 पुलिसकर्मी हुए घायल