Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने नीदरलैंड की वैश्विक पशु चारा कंपनी 'De Heus' द्वारा स्थापित ‘एनिमल फीड प्लांट’ (Animal Feed Plant) का उद्घाटन किया है. मान सरकार के मुताबिक, 138 करोड़ रुपये के लागत से बना ये प्लांट लोगों में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करेगा. वहीं प्लांट को 2025 की पहली तिमाही तक शुरू होने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर दी.


पंजाब में खुलेगा बड़ा पशु आहार प्लांट


भगवंत मान ने कहा कि, आज डच कंपनी 'डी ह्यूस' राजपुरा में एक बड़ा पशु आहार प्लांट लगाने जा रही है और मैं खुद इन सुनहरे पलों का गवाह बनूंगा. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अब विदेशी कंपनियों का पंजाब में निवेश करने का रुझान बढ़ा है जो पंजाब में निवेश के अनुकूल माहौल को दर्शाता है. 138 करोड़ की लागत वाले इस प्लांट से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा. हमारे टीम की मेहनत रंग ला रही है. हमारी सरकार पंजाब को समृद्ध पंजाब बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है, जिसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं. उभरने के लिए हमारी सरकार पंजाब में रोजगार और व्यापार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह तो सिर्फ शुरुआत है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.


मान सरकरा ने की रोजगार देने की बात


इसके आलावा मान ने कहा, ‘जहां यूरोपीय लोगों को एक बार विश्वास हो जाता है, तो वे वहां से नहीं जाते और जहां उनका विश्वास टूट जाता है, तो वे वापस नहीं जाते. पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश और बड़े पैमाने पर परियोजनाएं पंजाब का ही सबूत हैं. भारत में दुनिया की सबसे बड़ी मवेशी आबादी है. इस संयंत्र में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. अब पशु उद्योग वाली कई कंपनियां पंजाब में आकर निवेश कर रही हैं. टाटा जैसी बड़ी कंपनियां लगातार पंजाब में निवेश कर रही हैं. मैं पूरी दुनिया में घूमा हूं, लेकिन हमारे पंजाब जैसी कोई जमीन नहीं है, जो साल में 150 मन अनाज पैदा करता है. हमारी धरती धन्य धरती है. पिछली सरकारों ने हमारे युवाओं को रोजगार देने पर कोई ध्यान नहीं दिया. वे निवेशकों से पूछते थे कि इस निवेश से वे हमें क्या दे सकते हैं, लेकिन अब हमने वह सब बंद कर दिया है.’


ये भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में कांग्रेस-AAP के घमासान के बीच नवजोत सिद्धू का बड़ा बयान, I.N.D.I.A पर किया बड़ा दावा