Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सत्ताधारी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच छिड़ी जुबानी जंग तेज होती जा रही है. चरणजीत सिंह चन्नी के 'काले अग्रेंज' वाले कमेंट का आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनका रंग सांवला हो सकता है, लेकिन मंशा बिल्कुल साफ है और वह झूठे वादे नहीं करते.


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब में फ्री एजुकेशन और जान गंवाने वाले सैनिकों या पुलिस के जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने का वादा किया. पंजाब के मुख्यमंत्री ने आप को राज्य विधानसभा चुनाव जीतने की जुगत में लगी काले अंग्रेज की पार्टी करार दिया था. इस पर केजरीवाल ने कहा कि भले ही उनकी त्वचा का रंग सांवला है, लेकिन उनकी नीयत साफ है.


अमृतसर से पठानकोट जाते समय केजरीवाल ने कहा, ''मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि एक बार जब हमारी सरकार सत्ता में आ जाएगी तो साधारण कपड़े पहनने वाला और जिसका रंग सांवला है, वह सभी वादे पूरे करेगा. मैं झूठी घोषणाएं या झूठे वादे नहीं करता.''


सीएम के चेहरे से नहीं उठाया पर्दा


केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने वादा किया है कि सत्ता में आने पर आप महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी, इसके लिये पंजाब के मुख्यमंत्री उन्हें गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं चन्नी साहब का बेहद आदर करता हूं. लेकिन जब से मैने सत्ता में आने पर सभी महिलाओं को एक हजार रुपये देने की घोषणा की है, वह मुझे गाली दे रहे हैं. कुछ दिन पहले, उन्होंने साधारण कपड़े पहनने के लिये मुझ पर तंज कसा था, लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.''


आम आदमी पार्टी ने अभी तक राज्य में अपने सीएम के चेहरे से पर्दा नहीं हटाया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकती है.


Punjab News: राघव चड्डा ने पंजाब चुनाव को लेकर किए बड़े दावे, कहा- दिल्ली मॉडल चाहते हैं राज्य के लोग