Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने अपने वादों की लिस्ट आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जालंघर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय बनाने का दावा किया.
पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आये केजरीवाल ने कहा कि जालंधर अपने खेल उद्योग के लिये जाना जाता है और हॉकी एवं क्रिकेट के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ी यहां बने सामानों का इस्तेमाल करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जब आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनायेगी तो जालंधर में देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय बनेगा.''
जालंधर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह ब्यास और सतलुज नदी के बीच स्थित दोआबा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग है. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जीत के लिये केजरीवाल ने किसानों को बधाई दी. आप नेता ने कहा, ''किसानों ने जिस तरह से आंदोलन में जीत दर्ज की है, हम सभी को भी पंजाब के विकास और आप की सरकार बनाने की लड़ाई लड़नी है.''
एजुकेशन के मुद्दे पर गरम है राजनीति
केजरीवाल ने कहा कि केवल उनकी पार्टी ही स्कूलों एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. केजरीवाल ने अपने पिछले दो पंजाब दौरों पर एजुकेशन का मुद्दा जमकर उठाया है. अरविंद केजरीवाल पहले ही वादा कर चुके हैं कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बच्चों को बेहतर और फ्री शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी.
एजुकेशन के मुद्दे की वजह से आम आदमी पर कांग्रेस की ओर से हमलों में बढ़ोतरी की गई है. सत्ताधारी कांग्रेस का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जो वादे पंजाब में कर रहे हैं उन्हें पहले दिल्ली में लागू करें जहां उनकी सरकार है.
Punjab News: कांग्रेस में अब छिड़ा पोस्टर विवाद, नवजोत सिद्धू ने सीएम चन्नी पर खड़े किए सवाल