Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इन दिनों राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. पंजाब के एजुकेशन मंत्री परगट सिंह ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े किए. इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कह दिया कि अगर ऐसा है तो कांग्रेस को वोट दे दो. अरविंद ने हालांकि कहा कि दिल्ली जैसा मॉडल चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें.
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में अपनी पंजाब यात्रा को दौरान पंजाब के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े किए थे. परगट सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा, ''पंजाब में शिक्षा के मॉडल में क्रांति आ रही है. यह ऐसा मामला है जिसे पाक देख नहीं पाए. यह समझ में आता है क्योंकि एक दिल्ली वाले के लिए पंजाब में सिर्फ चुनाव जीतना ही मकसद है. एनपीजीआई के सर्वे में पंजाब सभी पांचों पैमानों में दिल्ली से ऊपर था.''
अरविंद केजरीवाल ने परगट सिंह के इस जवाब पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा, ''पंजाब शिक्षा मंत्री का कहना है कि पंजाब के स्कूल देश में सबसे अच्छे हैं, टीचर बहुत ख़ुश हैं. जो लोग पंजाब के स्कूलों और मौजूदा शिक्षा व्यवस्था से ख़ुश हैं, वो कांग्रेस को वोट दे दें. जो पंजाब में भी दिल्ली जैसी शानदार शिक्षा व्यवस्था चाहते हैं, वो हमें वोट दे दें.''
टीचर्स के धरने में जाएंगे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल पंजाब के वोटर्स को साधने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि वह पंजाब में हड़ताल कर रहे अध्यापकों के धरने में भी शामिल होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को अपने चुनावी एजेंडे में शामिल कर सकते हैं.
पंजाब में फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.