Punjab News: अगले साल मार्च में पंजाब विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पंजाब की मुख्य सियासी पार्टियों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी से अपनी तैयारी तेज कर दी है. आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव की तैयारी के सिलसिले में गुरुवार को पंजाब पहुंचेगे. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल 28 और 29 अक्टूबर को संगरूर, मानसा और बठिंडा जाएंगे.


अरविंद केजरीवाल गुरुवार को किसानों से बातचीत करेंगे और शुक्रवार को कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. 2022 में चुनाव होने के कारण केजरीवाल की पंजाब राज्य की दूसरी यात्रा है. 29 सितंबर को वह लुधियाना गए थे, जहां उन्होंने ट्रेडर्स और व्यापारियों से मुलाकात की थी


2017 के विधानसभा चुनावों में 20 सीटें जीतने के बाद, आप पंजाब में प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई थी. पार्टी कांग्रेस शासित राज्य में वोट बटोरने के लिए मुफ्त बिजली के दिल्ली मॉडल पर भरोसा कर रही है.


किसे चेहरा बनाएगी आप?


हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी को राज्य में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी से नाराज होकर कई विधायकों कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. आम आदमी पार्टी अभी तक यह भी तय नहीं कर पाई है कि वह किसे चेहरा बनाकर पंजाब का चुनाव लड़ेगी.


ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आप किसी दलित को अपने सीएम का चेहरा बना सकती है. लेकिन सितंबर में चरणजीत सिंह चन्नी के रूप में कांग्रेस ने पंजाब को पहला दलित सीएम देकर आप से यह मुद्दा छिन लिया.  पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं.


Punjab News: अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएंगे अमरिंदर सिंह, किसान आंदोलन पर होगी बात