Punjab News: पंजाब में अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनज़र सियासी वादों की झड़ी लगने लगी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के किसानों से वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर पंजाब में खेती को फायदे का सौदा बनाया जाएगा. अरविंद केजरीवाल दो दिन के पंजाब दौरे पर हैं और यह वादा उन्होंने मानसा के किसानों से मुलाकात कर किया.


अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 1 अप्रैल के बाद पंजाब (Punjab) में कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगी क्योंकि वह खेती को फायदे का सौदा बना देंगे. केजरीवाल ने कहा, ''आजादी के 70 साल बाद भी किसानों का आत्महत्या करना हमारे लिए शर्म की बात है. मैंने इस रोकने के लिए पूरा प्लान बनाया है.''


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि जब उनकी पार्टी ने नयी दिल्ली में नि:शुल्क बिजली, सुधरी हुई स्कूली शिक्षा की व्यवस्था और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया था. इन वादों को लेकर विपक्षियों ने उनका मजाक उड़ाया था.


विरोधी पार्टियों पर साधा निशाना?


उन्होंने दावा किया कि लेकिन जब हमने ऐसा किया तो उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए विरोधी पार्टियां आप के एजेंडा की नकल करने लगी. उन्होंने कहा, ''पंजाब में कृषि आधारित उद्योग का विकास करने के लिए सभी आवश्यक ढांचे मौजूद हैं लेकिन वर्तमान और पहले की सरकारों की खराब मंशा के कारण वे ऐसा नहीं कर सके.''


केजरीवाल इससे पहले ट्रेन का सफर तय कर दो दिन के पंजाब दौरे पर पहुंचे. गुरुवार को किसानों से मुलाकात करने के बाद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब के व्यापारियों से मुलाकात करने का प्लान बनाया है. इतना ही नहीं केजरीवाल का कहना है कि वह जल्द ही पंजाब का दौरा दोबारा करेंगे.


Punjab: अरविंद केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, कहा- एक अप्रैल के बाद कोई किसान नहीं करेगा आत्महत्या