Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से व्यापारियों से लगाई वादों की झड़ी, जानिए क्या कहा है
Punjab News: पंजाब चुनाव के मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल ने किसानों के बाद व्यापारियों से वादों की झड़ी लगाई है. केजरीवाल ने इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी को भी निशाने पर लिया.
Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन भटिंडा के व्यापारियों से मुलाकात कर रहे हैं. अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है. केजरीवाल का कहना है कि वह पंजाब के व्यापारियों को राज्य की तरक्की में भागीदार बनाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''सारी पार्टियों को व्यापारियों से पैसा चाहिए, मुझे आपसे पैसा नहीं चाहिए. मैं आपको पंजाब की तरक्की में भागीदार बनाने आया हूं. सरकार बनने के बाद वैट का रिफंड तीन से चार महीनों में दिलाएंगे.''
केजरीवाल का कहना है कि उनकी सरकार बनने पर पंजाब में व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ''आज दो ऐलान करूंगा. पहला, हमारी सरकार बनेगी तो 1 अप्रैल के बाद हर व्यापारी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी होगी. उसके बाद व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है. दूसरा, हम आपको ईमानदार सरकार देंगे. भ्रष्टाचार और अफसर राज से मुक्ति दिलाएंगे.''
चरणजीत चन्नी को निशाने पर लिया
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पंजाब के पीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी निशाने पर लिया. आप चीफ ने कहा, ''चन्नी साहब ने अखबार में विज्ञापन दिया कि मैं अफसर राज खत्म करूंगा, तो कर दो अभी तो 2 महीने हैं. नीयत नहीं है, नीयत खराब है. करना हो तो 49 दिन ही बहुत है. चन्नी साहब को तो 5 महीने मिले हैं.''
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मानसा के किसानों से मुलाकात की थी. अरविंद केजरीवाल का कहना था कि वह जल्द ही किसानों के फायदे को लेकर एक प्लान शेयर करेंगे.
Singhu Border पर बने रहने को लेकर निहंग सिखों ने तोड़ी चुप्पी, SKM को लेकर किया यह दावा