Charanjit Singh Channi को अरविंद केजरीवाल का जवाब, कहा- मेरा रंग काला है, पर मेरी नीयत साफ
Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान का जवाब दिया है. केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को घेरने की कोशिश भी की.
![Charanjit Singh Channi को अरविंद केजरीवाल का जवाब, कहा- मेरा रंग काला है, पर मेरी नीयत साफ Punjab News, Arvind Kejriwal reply to Charanjit Singh Channi on his racists remarks Charanjit Singh Channi को अरविंद केजरीवाल का जवाब, कहा- मेरा रंग काला है, पर मेरी नीयत साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/75eef0aa0a407a3c69bbe988578616e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग और तेज हो गई है. चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित बयान देते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को काला अंग्रेज करार दिया था. अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी को जवाब देते हुए कहा है कि उनका रंग काला है पर उनकी नीयत साफ है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी को काले अंग्रेज़ का दल बताया जो 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने की कोशिश कर रही है. चन्नी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब में अगली सरकार आप बनाएगी. उन्होंने कहा, ''क्या पंजाब में लोग नहीं रहते? क्या पंजाब में युवा नहीं हैं? क्या पंजाब में पंजाबी नहीं हैं? क्या 'काले अंग्रेज़' यहां आएंगे और राज करेंगे?''
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''जबसे मैंने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद पंजाब की हर महिला को 1000 रुपये महीना देंगे, चन्नी साहब मुझे गालियां दे रहे हैं. चन्नी पहले बोले कि केजरीवाल के कपड़े ख़राब हैं, आज बोले केजरीवाल काला है.''
केजरीवाल ने अपनी नीयत का हवाला दिया
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी नीयत साफ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''चन्नी साहब, मेरा रंग काला है. पर पंजाब की मेरी मां बहनों को ये काला बेटा/भाई पसंद है. उनको पता है कि मेरी नीयत साफ़ है.''
आम आदमी पार्टी की ओर से भी चरणजीत सिंह चन्नी के इस कमेंट की आलोचना की गई है. अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे हैं और दोनों नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग और तेज हो सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)