Punjab AAP Rajya Sabha Candidates Declared: आम आदमी पार्टी ने पंजाब से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. पार्टी ने यहां से दो उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी ने पद्मश्री संत बलवीर सिंह सीचेवाल और पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि संत बलवीर सिंह सीचेवाल पर्यावरण के लिए किए गए अपने कामों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, विक्रमजीत सिंह साहनी की छवि उद्यमी, परोपकारी और सामाजिक कार्यकर्ता की है.
10 जून को होगा चुनाव, शायद ही विपक्ष उतारे उम्मीदवार
फिलहाल कांग्रेस की अंबिका सोनी और शिरोमणि अकाली दल से बलविंदर सिंह भुंडेर फिलहाल पंजाब से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं. दोनों का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि आप के दोनों राज्यसभा उम्मीवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. पर्चा भरने की आखिरी तारीख 31 मई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए शायद ही विपक्ष की तरफ से कोई उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा. इस वर्ष से पहले आम आदमी पार्टी ने पांच राज्यसभा सांसद चुने थे.
'ईको बाबा' के नाम से जाने जाते हैं सीचेवाल
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बलबीर सिंह सीचेवाल एक प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता और सामाजसेवी माने जाते हैं. सीचेवाल को सतलुज और ब्यास नदियों की 160 किलोमीटर लंबी सहायक नदी के कायाकल्प के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. वह पंजाब में वंचित बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज भी बनवा चुके हैं. सीचेवाल को SAARC पर्यावरण पुरस्कार भी मिल चुका है और दलाई लामा भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
वहीं सीचेवाल को 'ईको बाबा' के नाम से भी जाना जाता है. टाइम्स मैगजीन उन्हें दुनिया में पर्यावरण के शीर्ष 30 नायकों में शामिल कर चुकी है. दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी उनके काम का समर्थन किया था और वह दो बार उनके गांव सीचेवाल में उनसे मिलने गए थे. विक्रमजीत सिंह साहनी डब्ल्यूपीओ (विश्व पंजाबी संगठन) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. यह संगठन 22 देशों में सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक बंधन को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.
ये भी पढ़ें-