Punjab में AAP की बड़ी सौगात, 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ, अब 500 हुई कुल संख्या
Amritsar News: AAP आज पंजाब में 400 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने जा रही है. इससे पहले 15 अगस्त 2022 को 100 क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया था. अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 500 हो जाएगी.
Punjab News: पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी एक बड़ी सौगात देने वाली है. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) 400 आम आदमी क्लीनिक (Mohalla Clinic) का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. साल 2022 में 15 अगस्त को पहले चरण में 100 आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया था.
इस दौरान 117 और आम आदमी क्लीनिक खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाते हुए 400 और नए क्लीनिक खोले जा रही है अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दोपहर 12: 30 अमृतसर पहुंचने वाले है. जहां वो पुतलीघर इलाके में खुद आम आदमी क्लीनिक का लोकार्पण करने वाले हैं.
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने किया था वादा
आम आदमी पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों में पंजाब में सरकार बनने पर एक साल के अंदर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की गारंटी दी गई थी. इसी गारंटी को पूरा करते हुए साल 2022 में 15 अगस्त को 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे. वही आज मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 400 क्लीनिक खोलने वाले है. जिनमें से अकेले अमृतसर (Amritsar) में 30 मोहल्ला क्लीनिक खुलने वाली है. इन मोहल्ला क्लीनिकों पर तकरीबन 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. क्लीनिकों को पुरानी डिस्पेंसरी, खाली इमारतों, प्राइमरी हेल्थ सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है. इनमें मरम्मत पर अभी पैसा खर्च किया जा रहा है.
10 लाख लोगों ने उठाया स्वास्थ लाभ
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर (Health Minister Dr Balbir) का कहना है कि 15 अगस्त 2022 से चल रहे 100 आम आदमी क्लीनिकों में अभी तक दस लाख रोगियों ने स्वास्थ लाभ उठाया है. तीन लाख से ज्यादा लोगों की मुफ़्त जांच भी की गई है. इसके अलावा उन्हें मुफ्त दवाईयां भी दी गई है.