Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) के अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को इस बार सात तारीख होने के बावजूद वेतन नहीं मिला है. अब इसे लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आज शाम तक वेतन जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि खजाने में जितने भी पैसे आते हैं, वह लोगों के लिए खोल रखे हैं. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बार जीएसटी (GST) कलेक्शन 23 प्रतिशत बढ़ी है. इस पैसे को हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगा रहे हैं, लोगों की कल्याणकारी योजनाओं पर लगा रहे हैं.


साथ ही सीएम भगवंत मान ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया पैसा भी आज ही जारी करेंगे. इस बीच पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल एस चीमा का भी सरकारी कर्मचारियों के वेतन को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार ने 9,000 संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर दिया, जिससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतन देने की प्रक्रिया में 3-4 दिन की देरी हो गई है. आज सभी का वेतन जारी कर दिया गया है. इस बीच 18,000 नई भर्तियां हुई हैं. उन्होंने कहा कि आज शाम तक सभी का वेतन उनके खातों में पहुंच जाएगा. सिर्फ प्रक्रिया में देरी हुई है और कुछ नहीं है. पंजाब में पैसों की कोई कमी नहीं है और खजाने में लगातार पैसा आ रहा है.



ये भी पढ़ें- Punjab News: लाखों की मर्सिडीज कार में राशन लेने पहुंचा शख्स, जांच में सामने आई ये हकीकत


'हम 10 बजे तक इंतजार करेंगे, नहीं तो संघर्ष शुरू हो जाएगा'


गौरतलब है कि पंजाब सरकार के कर्मचारियों को अगस्त महीने का वेतन सितंबर महीने की सात तारीख तक भी नहीं मिला है, जबकि आम तौर पर वेतन महीने की पहली तारीख को मिल जाता है. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब सिविल सचिवालय स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष जसप्रीत रंधावा ने कहा कि कर्मचारियों ने वेतन का मुद्दा उच्च अधिकारियों के सामने उठाया है.  मगर सात तारीख तक भी अगस्त महीने की तनख्वाह नहीं मिली है. जबकि उन्हें तनख्वाह महीने की पहली तारीख को मिल जाती है. इस बीच कर्मचारी कल्याण संघ (स्वास्थ्य विभाग) अमृतसर के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार को ज्ञापन भेजा जा रहा है, हम 10 बजे तक इंतजार करेंगे, नहीं तो संघर्ष शुरू हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- Punjab News: किरेन रिजिजू ने पंजाब सरकार पर बोला हमला, कहा- पंजाब को पीछे धकेल रही आम आदमी पार्टी