Sangrur Bypoll: संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होगा उपचुनाव, भगवंत मान के इस्तीफे के बाद हुई है खाली
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होगा उपचुनाव होगा. वहीं 26 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Punjab News: पंजाब की संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट पर 23 जून को होगा उपचुनाव होगा. वहीं 26 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने संगरूर लोकसभा सीट से सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया था, जिसके बाद ये लोकसभा सीट खाली हो गई थी.
6 जून को होगा नामांकन
जानकारी के मुताबिक इस उपचुनाव के लिए छह जून को प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नौ जून को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. वहीं 28 जून तक ये सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. बता दें कि जब किसी वजह से लोकसभा सीट खाली होती है तो वहां छह महीने के अंदर-अंदर चुनाव कराए जाना जरूरी हो जाता है.
एक्टिव हुईं भगवंत मान की बहन
वहीं संगरूर में होने वाले उपचुनाव के दौरान पंजाब की राजनीति में एक नया चेहरा उभरकर सामने आ सकता है. पंजाब के सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर राजनीति में एक्टिव हो गई है. इतना ही नहीं मनप्रीत कौर संगरूर में होने वाले चुनाव को लड़ने के लिए भी तैयार हैं.
मिल सकता है टिकट
कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी संगरूर उपचुनाव के दौरान भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को टिकट दे सकती है. मनप्रीत कौर ने कहा है कि वह राजनीति में सक्रिय हैं. इसके साथ ही मनप्रीत कौर ने यह भी कहा कि वह लोगों से मुलाकात कर रही हैं और पार्टी का हर फैसला उनके मंजूर होगा.
सुनील जाखड़ को टिकट दे सकती है बीजेपी
संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव हाई प्रोफाइल होने की संभावना बढ़ती जी रही है. हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले सुनील जाखड़ के भी संगरूर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के कयास लगाए रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Sangrur Bypoll: राजनीति में एक्टिव हुईं भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर, संगरूर उपचुनाव पर है नज़र