Bharat Jodo Yatra: बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन से मिले राहुल गांधी, जानें- क्यों महत्वपूर्ण है ये मुलाकात
राहुल गांधी पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांशीराम की बहन से मुलाकात की. वहीं मायावती और कांशीराम के परिवार के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं. इसलिए कांग्रेस की नजर कांशीराम की विरासत पर हो सकती है.
![Bharat Jodo Yatra: बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन से मिले राहुल गांधी, जानें- क्यों महत्वपूर्ण है ये मुलाकात Punjab News Bharat Jodo Yatra Congress Leader Rahul Gandhi met BSP founder Kanshi Ram sister Bharat Jodo Yatra: बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन से मिले राहुल गांधी, जानें- क्यों महत्वपूर्ण है ये मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/9869d2cb01cb0c3b8aabb699e1518b561673923109428489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) द्वारा आगामी चुनावों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने की घोषणा की. वहीं इसके एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के पंजाब (Punjab) चरण में बसपा (BSP) संस्थापक कांशीराम (Kanshi Ram ) की बहन स्वर्ण कौर से मुलाकात की. इस दौरान कांशीराम फाउंडेशन के लखबीर सिंह उनके साथ थे. यह मुलाकात महत्वपूर्ण है, क्योंकि मायावती और कांशीराम के परिवार के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं.
इसलिए कांग्रेस की नजर कांशीराम की विरासत पर हो सकती है. कांग्रेस ने मायावती को 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन बसपा से कोई भी इसमें शामिल नहीं हुआ. मायावती ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और फिर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
नवजोत कौर सिद्धू भी यात्रा में हुईं शामिल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के आदमपुर से आगे बढ़ी. इस दौरान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) सहित बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए.‘भारत जोड़ो यात्रा’ जालंधर के काला बकरा इलाके से शुरू हुई. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित कई पार्टी नेताओं को राहुल के साथ चलते देखा गया.
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने होशियारपुर में यात्रा में हिस्सा लिया. वह राहुल के साथ कुछ दूरी तक पदयात्रा करती दिखीं. नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में फिलहाल एक साल की जेल की सजा काट रहे हैं. वह पटियाला केंद्रीय कारागार में बंद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)