Punjab News: अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर नहीं हुई बात, ढिंढसा के पत्ते भी हैं बंद
Punjab Election 2022: बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस का साथ मिलकर चुनाव लड़ना तय है. लेकिन सीट बंटवारे पर अब तक दोनों दलों के बीच बात नहीं हुई है.
Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत से मीटिंग की है. दोनों नेताओं की तरफ से इस मीटिंग को निजी करार दिया गया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) और पंजाब लोक कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी बात नहीं हुई है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का पहला दफ्तर खोला है. अमरिंदर सिंह और गजेंद्र सिंह की मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा था. लेकिन दोनों नेताओं की ओर से गठबंधन के आधिकारिक एलान और सीटों के बंटवारे पर कुछ नहीं कहा गया है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी है. हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमरिंदर सिंह और गजेंद्र शेखावत ने अपनी मीटिंग में पंजाब की मौजूदा स्थिति के बारे में बात की है.
ढिंढसा ने नहीं खोले पत्ते
कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी की कोशिश शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को भी अपने साथ लाने की है. अकाली दल (संयुक्त) की अगुवाई कर रहे सुखदेव ढिंढसा ने हालांकि अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सुखदेव सिंह ढिंढसा हालांकि पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के बीच गठबंधन हालांकि पूरी तरह से तय है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा अमित शाह भी दावा कर चुके हैं कि वह पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढिंढसा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.