जालंधर: पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में तख्तापलट की पूरी तैयारी कर ली है. इससे पहले आप कांग्रेस (Congress)के डिप्टी मेयर को तोड़कर अपने साथ मिला लिया था. अब उसकी नजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों पर है. आप ने बीजेपी के पार्षदों को पार्टी जॉइन कराने की तैयारी कर ली है.बीजेपी के पार्षद और नेता मंगलवार को जालंधर में आप की सदस्यता लेंगे.
आप ने क्या की है तैयारी
बीजेपी पार्षदों और नेताओं को आप में शामिल करने के लिए बहुत से इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री और जालंधर जिले के विशेष प्रभारी इसके लिए आ रहे हैं. वो बीजेपी नेताओं को आप की सदस्यता दिलवाएंगे.इस कार्यक्रम में पिछले दिनों बीजेपी छोड़ने वाले नगर निदम पार्षद,मंडल अध्यक्ष और अन्य नेता आप की सदस्यता लेंगे.
बता दें कि नगर निगम चुनाव से पहले आप आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है.इसकी शुरुआत उन्होंने दूसरे दलों में तोड़फोड़ से की है.आम आदमी पार्टी कांग्रेस के डिप्टी मेयर हरसिमरन सिंह बंटी को अपनी पार्टी में शामिल करवाया था. ऐसी खबरें हैं कि आप अन्य कांग्रेसी पार्षदों के संपर्क में भी है.कहा तो यहां तक जा रहा है कि मेयर जगदीश राज राजा भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं.हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह अभी कांग्रेस में ही रहेंगे.लेकिन पार्टी के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से उनका अपने ही पूर्व विधायकों के साथ छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है उसे देखते हुए वह भी आप में जा सकते हैं.
अमृतसर में भी हो चुका है तख्तापलट
इससे पहले मार्च में अमृतसर नगर निगम में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दल अकाली दल के पार्षद आप में शामिल हुए थे. आप में कांग्रेस के आठ और अकाली दल के चार पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. इनके पहले अमृतसर नगर निगम के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और तीन कांग्रेसी पार्षद आप में शामिल हो चुके थे. पंजाब के तीन सबसे बड़े नगर निगमों अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं. इन चुनावों को देखते हुए आप अपने आप को मजबूत कर लेना चाहती है.
ये भी पढ़ें
Punjab Polices: मंत्री फौजा सिंह सरारी का आडियो हो रहा वायरल, ठेकेदारों को फंसाने की हो रही चर्चा
Punjab: सड़क हादसे में सरबजीत सिंह की पत्नी की मौत, पति को छुड़ाने के लिए लड़ी थी लड़ाई