Punjab News: बलबीर सिंह को पंजाब सरकार में मंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP  देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बन गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति को बदलने की बात करती है और दावा करती है कि वह अपनी सरकार में किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को आने नहीं देगी. फिर पार्टी ने एक दोषी को मंत्री कैसे बना दिया.


'एक महिला पर हमले के दोषी हैं बलबीर सिंह'
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बलबीर सिंह को एक महिला पर हमले के मामले में दोषी ठहराया गया है और उन पर केस उनकी सिस्टर-इन लॉ ने दायर किया था, फिलहाल बलबीर सिंह जमानत पर बाहर हैं.


फौजा सिंह के इस्तीफे के बाद बलबीर सिंह को बनाया गया मंत्री
बता दें कि पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे फौजा सिंह सरारी के इस्तीफे के बाद  डॉ. बलबीर सिंह को पंजाब का नया स्वास्थ्य  मंत्री बनाया गया है. फौजा सिंह की वसूली और लेन-देन  से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, मामले के तूल पकड़ने के बाद आखिरकार फौजा सिंह ने शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने के बाद पटियाला ग्रामीण से विधायक डॉ. बलबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.


'भ्रष्टाचार खत्म करने के वादे पर आई पार्टी का ये हाल'
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इससे पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों में बर्खास्त किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के वादे पर पंजाब में सत्ता में आई पार्टी का ये हाल है. उन्होंने कहा कि आप सरकार में मंत्री बनाए जाने का मानदंड ये है कि वह कितना पैसा इकट्ठा कर सकता है. पार्टी ने भले ही कुछ लोगों का इस्तीफा ले लिया हो मगर उसका यह मानदंड नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के अघोषित मुख्यमंत्री है और रिमोट कंट्रोल के माध्यम से राज्य को चला रहे हैं. वह पैसे के लालची हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंत्री भी ऐसा ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं. कुछ को पहले इस्ताफा भी देना पड़ा था.


यह भी पढ़ें: Haryana weather Today: हरियाणा में ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप जारी, महेन्द्रगढ़ में पारा पहुंचा 2.1 डिग्री सेल्सियस