Chandigarh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रतिनिधिमंडल (delegation) ने बृहस्पतिवार को यहां पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Governor Banwarilal Purohit) से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की.



नई सरकार बनने का बाद हुई हैं 30 से अधिक हत्याएं
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और महासचिव जीवन गुप्ता शामिल थे. मुलाकात के बाद में मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने दावा किया कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद राज्य में 30 से अधिक हत्याएं हुईं हैं. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में राज्य के शीर्ष अधिकारियों और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक का मुद्दा भी उठाया. प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने सवाल किया कि केजरीवाल को पंजाब के अधिकारियों की बैठक में बुलाने का अधिकार किसने दिया जबकि भगवत मान राज्य के मुख्यमंत्री हैं.


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज मिली राहत या फिर बढ़े दाम? एक क्लिक में जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल के नए रेट

वादों से पीछे हट रही है सरकार
अश्विनी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने एक महीने के भीतर साबित कर दिया है कि मान उनकी "कठपुतली" हैं. पंजाब बीजेपी प्रमुख ने केजरीवाल और मान पर चुनाव पूर्व अपने वादों से पीछे हटने का आरोप लगाया. पंजाब में नव निर्वाचित आप सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार को दिल्ली से "रिमोट कंट्रोल" के जरिए चलाया जा रहा है. भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने ही अधिकारियों को 'प्रशिक्षण' के लिए राष्ट्रीय राजधानी भेजा था.

यह भी पढ़ें-


Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल ने सीएम भगवंत मान पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कही ये बात