Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम को लेकर राज्य कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह पर हमला बोला था. लेकिन बीजेपी अब अमरिंदर सिंह के बचाव में उतर आई है. बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा है पिछले 16 सालों से आंटी का डिनर आप खा रही हैं, आंटी के ड्राइंग रूम की शोभा आप बढ़ाएं और सवाल हमसे कर रही हैं.
अमरिंदर सरकार के कार्यकाल को लेकर नवजोत कौर द्वारा दिए गए बयान पर भी तरुण चुग ने तीखी प्रतिक्रिया दी. चुग ने नवजोत कौर से सवाल पूछा कि अमरिंदर सिंह के साथ आपने 58 महीने तक सरकार चलाई, आज उन पर सवाल उठा रहे हो? अगर उस समय भ्रष्टाचार था, पैसा लिया जाता था, फिरौती ली जाती थी, तो आप उस समय चुप क्यों थे?
Punjab News: फसलों की खरीद पर करोड़ों का खेल, उत्पादन 180 लाख टन, खरीद 250 टन
दरअसल , पंजाब की सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के जिन मुद्दों को लेकर अमरिंदर लगातार नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साध रहे हैं, उसने राष्ट्रवाद के एजेंडे पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही बीजेपी को एक बड़ा चुनावी मुद्दा थमा दिया है.
क्यों निशाने पर हैं अरूसा आलम?
बीजेपी के इस मुद्दे की काट करने के लिए ही हाल में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अमरिंदर सिंह की छवि पर निशाना साधने के लिए उनकी मित्र पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के आईएसआई लिंक की जांच करने की बात कही थी.
अमरिंदर सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह मार्च 2022 में अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे. अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन का समाधान होने पर बीजेपी के साथ गठबंधन करने की बात भी कही है.
Punjab News: लखबीर सिंह के परिवार ने की न्याय की मांग, हरियाणा पुलिस कर रही है जांच