Punjab News: अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच नजदीकी बढ़ती नज़र आ रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह आज किसान आंदोलन का समाधान निकालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. बीजेपी की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस पहल का स्वागत किया गया है. बीजेपी का कहना है इस पहल से गतिरोध को दूर करने में मदद मिलेगी. 


तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 11 महीने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की विभिन्न सीमाओं पर किसानों के संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में किसान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं. आंदोलनकारी किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.


क्यों बढ़ रही है नजदीकी


बीजेपी के महासचिव तरूण चुघ ने अमरिंदर की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार किसानों से वार्ता के लिए हमेशा तैयार है और गतिरोध को समाप्त करने के लिए सभी प्रकार के हस्तक्षेप का स्वागत है.''


इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए अलग पार्टी बनाने का एलान किया. अमरिंदर सिंह ने हालांकि बीजेपी के साथ गठबंधन करने से इंकार किया है. लेकिन अमरिंदर सिंह के संकेतों को समझा जाए तो दोनों एक-दूसरे के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े नहीं करेंगे. 


अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी पार्टी के नाम का एलान कर सकते हैं. इसके बाद ही दोनों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आएगा.


Ellenabad Bypoll: किसान आंदोलन की वजह से बेहद महत्वपूर्ण है ऐलनाबाद का चुनाव, 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग