Punjab News: हरियाणा के बाद अब पंजाब के किसान भी डीएपी (DAP) की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने डीएपी की कमी के चलते पंजाब सरकार को निशाने पर ले लिया है. बीकेयू उगराहां की ओर से पंजाब सरकार के कृषि मंत्री रणदीप सिंह के घर का घेरान किया गया.
किसानों का आरोप है कि पंजाब सरकार डीएपी को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हो रही है. बीकेयू उगराहा के राज्य सचिव जगतार सिंह ने चार जिलों पटियाला, बरनाला, संगरूर और मलेरकोटला में पंजाब सरकार का विरोद करने की जानकारी दी.
कृषि मंत्री का विरोध करने के लिए किसान नाभा में जमा हुए थे. जगतार सिंह ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ''मंत्री की ओर से झूठे दावे किए जा रहे हैं. किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी और दूसरी चीजें नहीं पहुंच रही हैं.
पंजाब सरकार पर लगे गंभीर आरोप
जगतार सिंह की ओर से खेती से जुड़े साधनों को लेकर भी पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा, ''62,265 किसानों से खेती से जुड़े उपकरणों के लिए अप्लाई किया था. इन किसानों को 1.7 लाख उपकरण चाहिए थे. लेकिन 10,297 किसानों के एप्लिकेशन स्वीकार हुए और सिर्फ 10,091 उपकरण ही सब्सिडी वाले रेट पर दिए गए.''
जगतार सिंह ने आगे कहा, ''किसानों को खेती से जुड़े उपकरणों पर 80 फीसदी सब्सिडी मिलती है. केंद्र सरकार ने किसानों की सब्सिडी के लिए 306 करोड़ रुपये दिए हैं. पंजाब सरकार ने किसानों को अब तक 106 करोड़ रुपये की सब्सिडी ही दी है.''
Chandigarh में पेट्रोल-डीजल पर वैट डटाया गया, प्रति लीटर कुल इतने रूपये की हुई कटौती