Punjab News: पंजाब में बीएसएफ का कार्यक्षेत्र 15 किमी से 50 किमी तक बढ़ाने पर राज्य में विरोध बढ़ता जा रहा है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की ओर से इस मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. चन्नी की ओर से जानकारी दी गई है कि बीएसएफ (BSF) का कार्यक्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ पंजाब की राजनैतिक पार्टियों की ओर से विरोध किया जाएगा.
पंजाब के सीएम चन्नी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रूख करने का दावा भी किया. चन्नी ने कहा, ''पंजाब की सभी राजनैतिक पार्टियां बीएसएफ का कार्यक्षेत्र 15 किमी से 50 किमी तक बढ़ाने के खिलाफ विरोध करेंगी. इस मामले में न्याय हासिल करने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट का रूख भी करेंगे.''
पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ा है बीएसएफ का कार्यक्षेत्र
सर्वदलीय बैठक के बाद चन्नी ने विधानसभा का सत्र बुलाने की बात भी कही. चन्नी ने कहा, ''अगले 10-15 दिन में बीएसएफ का कार्यक्षेत्र 15 किमी से 50 किमी तक बढ़ाने के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पास किया जाएगा. इसके साथ ही तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भी प्रस्ताव पास होगा.''
Punjab News: फसलों की खरीद पर करोड़ों का खेल, उत्पादन 180 लाख टन, खरीद 250 टन
बता दें कि पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 50 किलोमीटर तक बढ़ाने को लेकर सियासी बवाल छिड़ा हुआ है. पंजाब सरकार ने गृहमंत्रालय के इस प्रावधान पर सख़्त एतराज़ जताया है. बीएसएफ अब बॉर्डर से 50 किलोमीटर के दायरे में ड्रग्स पकड़ने के लिए छापेमारी और बरामदगी कर सकती है, पहले यह दायरा केवल 15 किलोमीटर तक सीमित था.
Punjab News: लखबीर सिंह के परिवार ने की न्याय की मांग, हरियाणा पुलिस कर रही है जांच