पंजाब (Punjab) में पहली बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) की कैबिनेट आज शपथ लेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhgwant Mann) की कैबिनेट में शनिवार को 10 मंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. मान के मंत्रिमंडल में 1 महिला, 4 दलितों और 2 हिंदुओं की जगह मिली है.


मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के साथियों के नाम घोषित करते हुए उन्हें बधाई दी. मान ने अपने कैबिनेट सहयोगियों की फोटो ट्वीट की. इसके मुताबिक हरपाल सिंह चीमा, डॉ बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद कटारुचक, गुरमीर सिंह मीत हायर, कुलदीप सिंह धालीवाल,  ब्रम शंकर ( जिम्पा) और हरजोत सिंह बैंस को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.इन मंत्रियों को राजभवन में आयोजित होने वाले समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.






मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैसा पंजाब बनाने की बात कही है


मान ने ट्वीटर पर लिखा, ''पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा. पंजाब की आप सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है,पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.''


Punjab: पंजाब विधानसभा के स्पीकर चुने गए कुलतार सिंह संधवां, ट्वीट कर कही यह बात


मंत्री पद की शपथ जो विधायक लेंगे उनमें हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह मीत हेयर पहले विपक्ष के नेता रहे हैं. इन दोनों नेताओं के अलावा जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, वो पहली बार विधायक बने हैं. भगवंत मान के मंत्रिमंडल में केवल एक महिला को जगह दी गई है. वहीं अनुसूचित जाति के चार विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है. इनमें दिडबा से जीत कर आए हरपाल सिंह चीमा,मलोट से जीत कर आईं बलजीत कौर,जंडियाला से हरभजन सिंह ईटीओ और बोआ से लालचंद कटारुचक के नाम शामिल हैं.


किनको किनको दिलाई जाएगी मंत्री पद की शपथ


आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के करीबी और बरनाला से जीते गुरमीत सिंह मीडिया का नाम भी मंत्री बनाए जाने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल है. इनके अलावा अजनाला से जीत कर आए कुलदीप सिंह धालीवाल,पट्टी से जीते लालजीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर से जीते ब्रह्मशंकर जिंपा, मानसा से जीते डॉक्टर विजय सिंगला और आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. 


वहीं अगर क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व की बात करें तो मान के मंत्रिमंडल में मालवा से पांच,माझा से चार और दोआबा से एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. इस तरह यदि जातीय समीकरण देखें तो मान कैबिनेट में मुख्यमंत्री के अलावा 4 जट सिख, 4 दलित और दो हिंदुओं को जगह दी जाएगी.


पंजाब में कितने विधायको को बनाया जा सकता है मंत्री


पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं. नियमों के मुताबिक केवल 15 फीसद विधायकों ही मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि मुख्यमंत्री के अलावा 17 विधायक मंत्री बन सकते हैं. इस तरह अभी मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की जगह खाली रहेगी. 


भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव में खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पंजाब विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक रूप से 92 सीटें जीती हैं. इससे पहले इतनी सीटें किसी भी पार्टी को नहीं मिली थीं.


Punjab: शपथग्रहण समारोह में छाईं नरिंदर कौर, कैबिनेट मिनिस्टर को हरा बनीं पंजाब की सबसे कम उम्र की MLA