Punjab News: क्या पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होंगे बड़े चेहरे? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया यह दावा
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह की नज़रें पंजाब विधानसभा चुनाव पर हैं. अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है.
![Punjab News: क्या पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होंगे बड़े चेहरे? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया यह दावा Punjab News, Captain Amarinder Singh said big faces will join his party on right time Punjab News: क्या पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होंगे बड़े चेहरे? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया यह दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/5fa700904126de58f9869c5f57893069_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की नज़रें बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर हैं. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि वक्त आने पर पंजाब की सियासत के कई बड़े चेहरे पंजाब लोक कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब लोक कांग्रेस के बैनर के तले विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''आपको सही समय का इतंजार करना चाहिए. वक्त आने दीजिए पंजाब की सियासत के कई बड़े चेहरे हमारे साथ होंगे.''
कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले भी कई कांग्रेसी विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इन दावों में हालांकि ज्यादा सच्चाई नज़र नहीं आती है क्योंकि पंजाब कांग्रेस के 77 विधायकों में से एक भी विधायक ने खुलकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया है. इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी बिट्टू को पटियाला के मेयर की कुर्सी गंवानी पड़ी है.
बीजेपी के संपर्क में कैप्टन अमरिंदर
कैप्टन अमरिंदर सिंह को हालांकि पटियाला से सांसद और अपनी पत्नी परनीत कौर का साथ मिला है. परनीत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ हैं. माना जा रहा है जल्द ही परनीत कौर की राहें कांग्रेस से जुदा हो सकती हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह हालांकि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सहमति बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए वह जल्द ही दिल्ली जाकर पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.
Farmer Protest: आंदोलन को जारी रखने पर बंटी किसान नेताओं की राय, एक दिसंबर को होगी इमरजेंसी मीटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)