Dr. Baljit Kaur Releases 214 Crore Rupees for Post-Matric Scholarship and Shagun Scheme: पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर (Punjab Cabinet Minister) डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति और शगुन योजना के अंतर्गत 214 करोड़ की राशि रिलीज की है. इस राशि से मार्च 2022 तक का पेंडिग खत्म किया जाएगा और 30.16 करोड़ रुपए शगुन स्कीम को दिए जाएंगे. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Social Justice & Empowerment Minister Dr. Baljit Kaur) ने इस धनराशि में से 184 करोड़ रुपए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जारी किए हैं जिनसे बकाया खत्म किया जाएगा.


हर जिले में बनेंगे अंबेडकर भवन -


डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि हर जिले में अंबेडकर भवन का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे दूसरे सरकारी संस्थानों से विशेषज्ञता हासिल करें. मौजूदा अंबेडकर भवनों के रखरखाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि कुछ पुराने भवनों को तत्काल रखरखाव की आवश्यकता है और आप सरकार अम्बेडकर भवनों के निर्माण और रखरखाव के लिए प्रतिबद्ध है.


वेलफेयर स्कीम्स को रिव्यू करते हुए डॉ. कौर ने ये भी कहा कि योजनाओं के लिए और फंड दिए जाएंगे.


सेंटर की योजनाओं के लिए उठाया जाएगा ये कदम –


डॉ. कौर ने आगे कहा कि जो स्कीम सेंटर द्वारा स्पांसर की जाती हैं, उनके लिए वे जल्द ही सेंट्रल मिनिस्ट्री के साथ मुलाकात करेंगी और फंड जल्दी से जल्दी रिलीज कराने की कोशिश करेंगी.


इस मौके पर उनके साथ प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक जी रमेश गंता, कार्यकारी निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग निगम मलविंदर सिंह जग्गी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशक राज बहादुर सिंह आदि मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:


Bihar Head Master Bharti: बिहार में निकले हेड मास्टर के 6 हजार से ऊपर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


UP Job Alert: BLW वाराणसी में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे तीन सौ से ज्यादा पद, ये है लास्ट डेट