Mohali: पंजाब के मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालय की सात छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की. विश्वविद्यालय का कहना है कि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने इस तरह की कोशिश नहीं की है. उसका कहना है कि किसी छात्रा को अस्पताल में भर्ती भी नहीं कराया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में वीडियो बनाने वाली छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में अब शांति है.
क्या कहना है चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का
विश्वविद्यालय ने कहा है कि छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट किए जाने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार और गलत हैं. उसका कहना है कि किसी भी छात्रा का कोई वीडियो नहीं पाया गया है, जो आपत्तिजनक हो. उसका कहना है कि केवल एक वीडियो ही मिला है, जो उस छात्रा का खुद का है, जिसे उसने प्रेमी के साथ शेयर किया था.
पुलिस प्रशासन ने क्या दावा किया
विश्वविद्यालय प्रशासन जैसा ही दावा मोहाली के पुलिस प्रमुख ने भी किया है. मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह बात गलत है कि कई लड़कियों के वीडियो बनाए गए हैं.उन्होंने कहा कि हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वह आरोपी छात्रा का खुद का है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक छात्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि विश्वविद्यालय में हालात अब शांत है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल मोहाली के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की कुछ छात्रों ने आरोप लगाया था कि एक छात्रा ने हॉस्टल में रहने वाली कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने दोस्त को दिए हैं. उनका कहना था कि छात्रा के दोस्त ने उन वीडियो को सोशल माडिया पर वायरल कर दिया है. इस आरोप को लेकर छात्रों ने पूरी रात विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर SSP का बड़ा दावा, छात्राओं के वायरल वीडियो को लेकर कही ये बात
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड: सीएम भगवंत मान बोले- उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश, अफवाहों पर ना दें ध्यान