Punjab News: पंजाब सरकार की ओर से छात्रों को लेकर बड़ा एलान किया गया है. पंजाब मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा में मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना लागू करने को मंजूरी दे दी है. सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस योजना से गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभावान छात्रों को मदद मिलेगी, खास तौर से जो छात्र सामान्य श्रेणी से आते हैं.


बयान के अनुसार, योजना के लागू होने पर सरकार पर प्रतिवर्ष 36.05 करोड़ रुपये का राजस्व भार पड़ेगा. यह छात्रवृत्ति सिर्फ सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए होगी और इसकी राशि कॉलेज द्वारा ली जाने वाली फीस के अनुपात में तय होगी.


बयान के अनुसार, 60 से 70 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को फीस की 70 प्रतिशत राशि दी जाएगी. सरकार ने कहा कि इसी तरह 70 से 80 प्रतिशत अंत पाने वालों को 80 प्रतिशत और 80 से 90 प्रतिशत अंक पाने वालों को फीस की 90 प्रतिशत राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी. 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाएगी.


चन्नी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड


बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी सीएम बनने के बाद से ही कई बड़े एलान कर रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से गुरुवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि वह एलानजीत नहीं बल्कि विश्वासजीत बनने के लिए आए हैं. 


पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी लगातार चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर हमला बोल रही है. पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की एजुकेशन का मुद्दा उठाया है.


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर किए दो और बड़े वादे, कहा- हर बच्चे को देंगे अच्छी शिक्षा