Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के तेवर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि सरकार और पार्टी के बीच पूरा तालमेल है. चरणजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सीएम पद के लिए उनका समर्थन किया था और वह उनके भरोसे पर खरे उतरे हैं.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के कामकाज के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और वह सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी संगठन और सरकार के बीच पूर्ण सामंजस्य है.


नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बेअदबी का ड्रग्स का मुद्दा उठाते रहे हैं. नवजोत सिंह ने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करने की धमकी भी दी थी. चरणजीत सिंह चन्नी हालांकि इस मामले पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए नज़र आए.


चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वीकार की यह बात


चन्नी ने कहा कि गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी और नशीली दवाओं के मुद्दों पर चीजें सही रास्ते पर चल रही हैं और जल्द ही लोगों की संतुष्टि के लिए न्याय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि इन दोनों मुद्दों के परिणाम में देरी हुई है, क्योंकि ये बुरी तरह से उलझे हुए थे, लेकिन उम्मीद है कि सरकार अपने तार्किक अंत की ओर बढ़ रही है.


पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा, ''सीएम पद की रेस में नवजोत सिंह सिद्धू ने मेरे नाम का समर्थन किया था. मैं उनके भरोसे पर सही साबित हो रहा हूं. मैंने अपने दो महीने के कार्यकाल में तमाम बड़े फैसले लिए हैं.''


बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू की आंतरिक कलह ने कांग्रेस हाईकमान की मुश्किलें बढ़ा रखी थीं. पिछले हफ्ते दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था.


Punjab News: कांग्रेस छोड़ने वाले हर विधायक पर दांव नहीं लगाएंगे अमरिंदर सिंह, टिकट के लिए यह होगा पैमाना