Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के लिए संगरूर के दौरे पर पहुंचे. संगरूर में सीएम चरनजीत सिंह चन्नी के पहुंचने के बाद बेरोजगार बीएड टेट पास अध्यापकों ने किया विरोध प्रदर्शन किया. पंजाब पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार महिला ओर पुरुष अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संगरूर के गांव फतेहगढ़ छन्ना में सीमेंट प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री संगरूर के गांव घावदा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. संगरूर के फतेहगढ़ सन्ना गांव में एक सीमेंट फैक्ट्री का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे ही बेरोजगार बीएड टेट पास अध्यापकों ने पंजाब सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी.
बेरोजगार अध्यापकों ने कहा कि वह पिछले 4 साल से वो सरकार के डंडे खा रहे हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा. पंडाल में से विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस खींच खींचकर गाड़ियों में भरकर ले गई. प्रदर्शनकारी अध्यापकों का कहना है कि हम अपनी नौकरी की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन हमारी 9000 पोस्टों की भर्ती अभी तक जारी नहीं की गई.
पंजाब की सियासत में बना बड़ा मुद्दा
जब मंच से सीएम चन्नी सम्बोधन कर रहे थे तो बेरोजगार अध्यापकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. उसके बाद स्टेज से बोले सीएम चन्नी ऐसे दो चार लोग आ ही जाते हैं. विरोध करने वाले बेरोजगार अध्यापकों की आवाज किसी को ना सुनाई दे इसके लिए चन्नी के समर्थकों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगने शुरू कर दिए.
बता दें कि अध्यापकों की बेरोजगारी का मुद्दा पंजाब की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है. आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा है.