Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने दिवाली के दिन अहम फैसला लिया. चरणजीत सिंह चन्नी ने झुग्गियों में जाकर दिवाली मनाई और बसेरा योजना को आगे बढ़ाया. चरणजीत सिंह चन्नी ने बसेरा योजना के तहत इंद्रा कॉलोनी के 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे.


सीएम ऑफिस की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी के इस कदम की जानकारी दी गई. ऑफिर की ओर से बयान जारी कर कहा गया,  ''मुख्यमंत्री कुछ लाभार्थियों के घरों में गए, वहां दीये जलाए और मालिकाना हक के दस्तावेज उन्हें सौंपे. शेष लाभार्थियों को यहां सिटी सेंटर में आयोजित एक समारोह में दस्तावेज दिए गए.'''


एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल कर रहने वालों को मालिकाना हक देने से जरूरतमंद लोगों का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है.''


एक्टिव मोड में है चन्नी सरकार


पंजाब विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने का वक्त बाकी है इसलिए चन्नी सरकार एक्टिव मोड में नज़र आ रही है. इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली की दरों में कटौती करने का एलान किया था.


इस फैसले की वजह से चरणजीत सिंह चन्नी को नवजोत सिंह सिद्धू ने निशाने पर भी लिया. लेकिन कैबिनेट की मीटिंग में चरणजीत सिंह चन्नी ने साफ कर दिया कि वह कोई भी बड़ा फैसला लेने से पीछे हटने वाले नहीं हैं.


Navjot Singh Sidhu के परिवार ने नहीं मनाई दिवाली, जानें क्या है इसके पीछे की वजह