Punjab News: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्ष ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर 'घर घर नौकरी' देने का आरोप लगाया है. पंजाब सरकार ने कांग्रेस विधायक मदन लाल जलालपुर के बेटे गगनदीप सिंह जलालपुर को राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली कंपनी पीएसपीसीएल में दो साल के लिए निदेशक नियुक्त किया.


गगनदीप सिंह जलालपुर ने आर.पी. पंडोव की जगह ली है, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है. मदन लाल जलालपुर पटियाला की घनौर सीट से विधायक हैं. एक सरकारी आदेश के अनुसार, गगनदीप सिंह जलालपुर को तत्काल प्रभाव से दो साल के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया है.


यह पहला मौका नहीं है जब पंजाब सरकार पर घर घर नौकरी देने के आरोप लगे हैं. इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने डिप्टी सीएम सुखविंदर सिंह रंधावा के दामाद को एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था. 


अमरिंदर सिंह पर भी लगते थे ऐसे आरोप


विपक्ष का आरोप है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की राह पर चलते हुए चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार भी विधायकों और मंत्रियों के रिश्तेदारों को ही नौकरी दे रही है. विपक्ष पहले भी घर घर नौकरी का नाम देकर पंजाब सरकार पर हमले बोलता रहा है.


दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से पंजाब के हर घर में नौकरी देने का वादा किया गया था. लेकिन नौकरियों में विधायकों और मंत्रियों के नजदीकियों को प्राथमिकता मिलने की वजह से विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया.


Navjot Singh Sidhu और चरणजीत सिंह चन्नी की कलह बरकरार, दिल्ली बुलाया गया