Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को विपक्ष ने अपने निशाने पर ले लिया है. दरअसल, किसानों की कर्ज माफी के लिए चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी को लेटर लिखा था. विपक्षी पार्टियों ने अब पंजाब की कांग्रेस सरकार पर किसानों को किए गए वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगाए हैं. 


शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार चुनावी वादे को निभाने में विफल रही है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ''यह पत्र लिखकर कांग्रेस सरकार ने स्वीकार किया है कि 2017 में सत्ता में आने से पहले पंजाब के किसानों से पूर्ण कृषि ऋण माफी के वादे को लागू करने का उसका कोई इरादा नहीं था.''


बीजेपी ने भी कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर किसानों को किए गए वादों से दूर भागने का आरोप लगाया. बीजेपी की पंजाब इकाई के महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि ''कांग्रेस ने अपने कृषि ऋण माफी के वादे को पूरा नहीं किया है और राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचकर भाग रही है.''


किसानों को लुभाने की हो रही है कोशिश


इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी को किसानों का पूरा कर्जा माफ करने के लिए लेटर लिखा था. चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि पंजाब सरकार किसानों की कर्ज माफी के लिए अपना हिस्सा देने को तैयार है.


तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के किसानों को अपने पाले में रखने की कोशिशों में जुटी हुई है. पंजाब सरकार की ओर से यह एलान किया गया है कि अगर केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून नहीं बनाती है तो फिर वह अपनी ओर से किसानों को एमएसपी गारंटी मुहैया करवाएगी.


Punjab News: परगट सिंह ने मनीष सिसोदिया को निशाने पर लिया, ये पैरामीटर बताने की दी चुनौती