Punjab News: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार नई मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. विपक्ष की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर परिवारवाद को बढ़ाने के आरोप लगाए गए हैं. अकाली नेता बिक्रम मज़ीठिया ने कहा कि डिप्टी सीएम के दामाद को नियमों को ताक पर रखकर एडिशनल एडवोकेट जनरल बनाया गया. आम आदमी पार्टी ने भी इस मुद्दे को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी को घेरा है.
बिक्रम मज़ीठिया ने आरोप लगाया है कि चन्नी सरकार ने परिवारवाद को बढ़ाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा, ''एडिशनल एडवोकेट जनरल बनने के लिए 16 साल की वकालत होनी चाहिए लेकिन डिप्टी सीएम के दामाद के लिए यह शर्त नज़रंदाज़की गई, यही है कांग्रेस की घर घर नौकरी.''
अकाली दल (Akali Dal) ने दूसरे मुद्दों को लेकर भी चन्नी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मजीठिया ने कहा, ''पंजाब से माइनिंग और शराब का पैसा हरीश चौधरी एआईसीसी को भेज रहा है . हरीश चौधरी चंडीगढ़ में सेक्टर-4 के एक बंगले में बैठकर सारे सौदे करते हैं वक्त आने पर अकाली दल इस बंगले के बारे भी बताएगा और कौन वहाँ चौधरी के साथ यह सब करता है वो भी बताएंगे.''
आम आदमी पार्टी ने भी निशाने पर लिया
आप नेता राघव चड्ढा ने लेहल की नियुक्ति पर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के मंत्रियों एवं विधायकों के परिवार के सदस्यों को ही प्रदेश में नौकरी मिल रही है. चड्ढा ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस हर घर नौकरी के अपने मुख्य चुनावी वादे में थोड़ा बदलाव कर उसे पूरा कर रही है. इन नौकरियों को पाने वाले लोग कांग्रेस मंत्रियों व विधायकों के परिवार के सदस्य हैं. नए लाभार्थी उपमुख्यमंत्री रंधावा के दामाद हैं. चन्नी, कैप्टन की विरासत को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं.''
बता दें कि सोमवार को चन्नी सरकार ने डिप्टी सीएम के दामाद एडिशनल एडवोकेट जनरल बनाया है. चन्नी सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि अब हाई कोर्ट में पंजाब सरकार के मुकदमों की पैरवी नए एडिशनल एडवोकेट जनरल करेंगे.
Haryana News: दुष्यंत चौटाला का दावा, निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण से होगा बड़ा फायदा