Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Congress) के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह सिंह (Charanjit Singh Channi) ने आप प्रभारी राघव चड्डा के आरोपों का जवाब दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की ओर से उनकी सरकार के मंत्रियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.


मुख्यमंत्री चन्नी ने उलटे राघव चड्डा पर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''आम आदमी पार्टी और उसके नेता राघव चड्डा झूठी अफवाह फैला रहे हैं. राघव चड्डा को बिना मतलब का विवाद पैदा करने के लिए झूठ बोलने से बचना चाहिए.''


चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी पर यह दांव उलटा पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, ''आप केवल भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण बातों में लिप्त होकर अपने लिये माहौल बनाना चाहती है, लेकिन ये रणनीति उलटा असर करेगी.''


राघव चड्डा के आरोपों को चन्नी ने किया खारिज


पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने दावा किया था कि चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में शामिल चार मंत्री आप में शामिल होना चाहते हैं. राघव चड्डा ने यह भी कहा कि चूंकि चारों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं इसलिए वह उन्हें आप का हिस्सा नहीं बनाएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनके इस दावे को झूठा बताकर खारिज कर दिया.


आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दावा किया था कि कांग्रेस के 25 विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह कांग्रेस के किसी भी भ्रष्ट नेता को आम आदमी पार्टी का हिस्सा नहीं बनाएंगे.


Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, दो बार के सांसद ने थामा पंजाब लोक कांग्रेस का हाथ