Punjab News: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन किया है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने चुनाव से कुछ महीने पहले शिरोमणि अकाली दल पर बीएसपी का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं. चन्नी का कहना है कि अकाली दल बीएसपी का अपने राजनीतिक खेल में प्यादे की तरह इस्तेमाल कर रही है. 


चन्नी का कहना है कि अकाली दल पहले भी बीएसपी को धोखा दे चुकी है. पंजाब के सीएम ने कहा, ''1996 में शिरोमणि अकाली का बीएसपी के साथ गठबंधन था लेकिन उसके अगले साल ही उन्होंने बीएसपी को धोखा दिया और बीजेपी के साथ जाकर हाथ मिला लिया.''


मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी से धोखा खाने के बाद अकाली दल को फिर से बीएसपी की याद आई है. चन्नी ने कहा कि अकाली दल फिर से धोखी की राजनीति कर रही है और बीएसपी को होशियारपुर और पठानकोट जैसी सीटें दी हैं, जहां से वे खुद कभी नहीं जीते हैं.


अकाली पर बीजेपी से मिले होने के आरोप लगाए


चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि कहीं ना कहीं अकाली दल अभी भी बीजेपी के साथ मिला हुआ है. उन्होंने कहा, ''गुप्त तरीके से अकाली अब भी बीजेपी का हाथ थामे हुए है.''


बहुजन समाज को कांग्रेस पार्टी के तले आने का आह्नान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब बहुजन समाज का शासन है. बता दें कि अकाली दल ने तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का फैसला किया था. अकाली दल ने हालांकि अकेले चुनाव में जाने की बजाए बीएसपी के साथ हाथ मिलाना ठीक समझा. 


Punjab Assembly Election: कांग्रेस ने गठबंधन का विकल्प खोला, इन पार्टियों से नहीं है कोई गुरेज