Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे. चरणजीत सिंह चन्नी और राहुल गांधी के बीच मुलाकात करीब ढ़ाई घण्टे तक चली. बैठक के बाद सीएम चन्नी बिना कुछ बोले रवाना हो गए. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सियासी दांव से पंजाब में पार्टी की टूट के खतरे से कांग्रेस हाईकमान की चिंता बेहद बढ़ी हुई है.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से बगावत करते हुए नई पार्टी बनाने का एलान किया है. इससे पहले  बुधवार को पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने भी दिल्ली पंहुचकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पंजाब के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भी बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी. 


सूत्रों के अनुसार गुरुवार की बैठक में राहुल गांधी ने सीएम चन्नी से पार्टी नेताओं का फीडबैक लिया. अमरिंदर सिंह के नई पार्टी बनाने के बाद, कैप्टन खेमे के विधायकों को कांग्रेस में कैसे रोका जा सकता है और इसके लिए मुख्यमंत्री चन्नी और प्रदेश कांग्रेस क्या कुछ कर रही है.


कैप्टन के करीबी लोगों से भी हुई मुलाकात


हालांकि इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार रात को भी कैप्टन के करीबी विधायकों से एक बैठक की थी. इनमें राणा गुरमीत सोढ़ी, शाम सुंदर अरोड़ा व बलबीर सिद्धू और साधु सिंह धर्मसोत शामिल थे. दरअसल इन तीनों विधायकों की चन्नी सरकार बनने पर मंत्री पद से छुट्टी कर दी गई थी. 


कांग्रेस को चिंता थी कि कैप्टन की नई पार्टी के ऐलान के साथ ही ये कांग्रेस छोड़ उनके साथ जा सकते हैं. इसलिए राहुल ने उनसे मुलाकात कर उन्हें भविष्य में पार्टी में अच्छी जगह देने का भरोसा दिया. फिलहाल कांग्रेस इसी रणनीति पर काम कर रही है.


पंजाब: कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये देगी सरकार, ऐसे करें अप्लाई