Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दो महीने पुरानी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि वो जो बोलते हैं वो बात लागू करते हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद को एलानजीत नहीं बल्कि विश्वासजीत करार दिया. चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए पंजाब में 200 यूनिट तक के जीरो बिल भी दिखाए.


दरअसल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अरविंद केजरीवाल के चैलेंज का जवाब देने पहुंचे थे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''दो किलोवॉट तक के 20 लाख लोगों के बिल माफ़ किए गए हैं. 500 करोड़ के बिल सरकार ने भरे. केजरीवाल कहते हैं जीरो बिल दिखाओ. मैं जीरो बिल लेकर आया हूं. 50 से 60 फ़ैसले हमने लिए और वो अमल में आए. हमें एलानजीत कहने वालों को बताने आया हूं मैं विश्वासजीत हूं.'' 


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वो समाज के बीच में बराबरी लाने पर काम करता चाहते हैं. पंजाब के सीएम ने कहा, ''68 लाख उपभोक्ताओं को 1 नवंबर 2021 से 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली सस्ती करके फ़ायदा दिया. जनवरी के बिल में यह लाभ दिखाई देगा. विशेष सत्र बुलाकर पंजाब के बिजली समझौते रद्द किए. हम जो कहेंगे वो पूरा करेंगे. जो फैसले लिए हैं वो लागू होगे. और जो लागू नहीं हुए हैं वो लागू होंगे.''


विपक्ष पर बोला हमला


चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा, ''पंजाब में ज़रूरतमंद लोगों को दो महीने के अंदर  5 मरले के प्लाट 36 हज़ार लोगों को दिए. पंचायत के बिजली के बिल माफ़ किए. 1168 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ़ किए और गांव में आगे से पंचायतों के बिजली बिल सरकार देगी. गांव में न्यूनतम बिजली बिल 166 रुपए की जगह 50 रुपए फ़िक्स किया. निगम की ओर से शहरों में पानी की सप्लाई का बिल माफ़ किया. अब भुगतान सरकार करेगी.''


चरणजीत सिंह चन्नी ने इस दौरान अपनी सरकार द्वारा लिए गए तमाम फैसलों की जानकारी दी है. चरणजीत सिंह चन्नी अपने कामों को बताने के साथ विपक्ष पर हमला भी बोलते रहे और कहा कि वादा वो कर रहे हैं उसे जरूर पूरा करेंगे.


Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर विपक्ष ने बोला हमला, किसानों को किए वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगे