Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अपने पूर्व सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पंजाब के खिलाफ काम करने के लिए बीजेपी की मदद कर रहे हैं. चन्नी ने कहा कि बीजेपी अब कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढिंढसा की मदद लेकर अपने एंटी पंजाब के एजेंडे को आगे बढ़ाएगी.


चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि ''शिरोमणि अकाली दल के अलग होने के बाद बीजेपी राज्य में अकेली पड़ गई थी. लेकिन उस जगह को भरने के लिए बीजेपी ने अब कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढिंढसा को अपने साथ ला रही है.''


चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि पंजाब के लोग बीजेपी को सबक सिखाएंगे. सीएम ने कहा, ''पंजाब ऐसा राज्य है जिसने हमेशा बीजेपी के लोगों के खिलाफ काम करने वाले एजेंडा को स्वीकार नहीं कियाहै. 2019 में बीजेपी और पीएम मोदी का जादू भी पंजाब में नहीं चल पाया था. पंजाब के लोगों ने बीजेपी को तीन कृषि कानून वापस लेने पर मजबूत किया.''


चरणजीत सिंह चन्नी ने किया बड़ा दावा


चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया, ''शिरोमणि अकाली दल अब तक अपने विधायकों के साथ सहारे राज्य में बीजेपी के एजेंडा को आगे बढ़ाने में मदद करती आई है. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के टूल के रूप में बीजेपी के लोगों के खिलाफ काम करने वाले एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे.''


चरणजीत सिंह चन्नी का दावा है कि आरएसएस को शिरोमणि अकाली दल के सहारे पंजाब में जगह बनाने का मौका मिला है. इससे पहले अमित शाह ने एलान किया था कि बीजेपी पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर मैदान में उतरेगी.


Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन का दावा किया, इस बड़े नेता को साथ लाने की कोशिश जारी