Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस झगड़े में कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई हैं.
दरअसल, फिरोजपुर के जीरा में पंचायती चुनाव में नामांकन को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हुआ. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि इस बीच फायरिंग भी हुई. इस बीच पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा पर भी पथराव किया गया, जिसमें वे घायल हो गए.
जीरा में हालात बिगड़ते देख इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं इस झड़प में कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पंच और सरपंच उम्मीदवारों के नामांकन दाखिले के लिए जा रहे थे. इस दौरान मैन चौक के पास उनके समर्थकों की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई.
ये भी पढ़ें
सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबरों पर रवनीत बिट्टू बोल, 'हरियाणा चुनाव से पहले...'