Punjab Anganwadi Jobs: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बहन-बेटियों को तोहफा देते हुए आंगनवाड़ी में 6 हजार नौकरी देने का एलान किया है. इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस भर्ती का नोटिफिकेशन डेढ़ महीने में जारी हो जाएगा और जल्द ही यह भर्ती होगी. इसके साथ ही सीएम मान ने साफ कह दिया है कि जो काबिल होगा उसे ही नौकरी मिलेगी, किसी भी तरह की सिफारिश या रिश्वत नहीं चलेगी.


सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही 000 आंगनबाड़ी पदों के लिए अधिसूचना और 4300 पुलिसकर्मियों के पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. इसके आगे सीएम ने कहा पंजाब में जल्द ही 16 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिसके बाद युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन या अन्य देशों में नहीं जाना पड़ेगा. पंजाब में पहले से ही 9 मेडिकल कॉलेज हैं और 16 मेडिकल कॉलेज के बाद प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा.


Happy Independence Day 2022 Wishes: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपनों में भरें देशभक्ति की भावना, भेजें स्पेशल Wishes



सीएम मान ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास कोष के लिए जारी होने वाली 1760 करोड़ रुपये की किस्त पर रोक लगा दी है. इसके पीछे कारण यह था कि कैप्टन सरकार ने 1760 करोड़ रुपये किसी और काम में लगाए थे, लेकिन उन्होंने एक एक्ट किया कि इस फंड के पैसे का इस्तेमाल इस काम में किया जाएगा. जिसके बाद केंद्र ने पंजाब को 1760 करोड़ रुपये की किस्त जारी की.


Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में आज कहीं होगी बारिश तो कहीं मौसम रहेगा शुष्क, कल के लिए सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी