एक्सप्लोरर

Punjab: सीएम भगवंत मान ने 76 'आम आदमी क्लीनिक' का किया उद्घाटन, कुल संख्या 659 हुई

Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर 76 नए आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए.

Punjab News: स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर 76 नए आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक ट्वीट कर इस मील का पत्थर साबित होने वाले कदम के लिए मुख्यमंत्री और पंजाब के लोगों को मुबारकबाद दी और कहा कि लोगों के कल्याण के लिए यह ऐतिहासिक पहल है. उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की को अब कोई नहीं रोक सकेगा, क्योंकि राज्य के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य के लिए भगवंत मान सरकार को चुना है. उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की को अब कोई नहीं रोक सकेगा, क्योंकि राज्य के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य के लिए भगवंत मान सरकार को चुना है.

यहां आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित करने के बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर में ही मुहैया करवाने के लिए यह स्वास्थ्य क्रांति के नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ़्त दवाएं मुहैया करने के साथ-साथ यह क्लीनिक 41 तरह के टैस्ट मुफ़्त करने की सेवा भी दे रहे हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि तंदुरुस्त स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ-साथ इस कदम से लोगों का जीवन लम्बा करने में मदद मिलेगी. 

पिछली सरकारों द्वारा आम आदमी की सेहत की ओर ध्यान न देने पर अफसोस जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित बनाने पर जोर दे रही है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछली सरकारों के नेता अपना इलाज तो विदेशों से करवा लेते थे परन्तु आम आदमी को बिना बढिया इलाज के किस्मत पर छोड़ देते थे. उन्होंने कहा कि यह नेता लोगों को केवल वोट बैंक ही समझते थे और उन्होंने कभी भी लोगों के जीवन और सेहत की परवाह नहीं की.
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पुरजोर कोशिशों से पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति के नए युग की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कैंसर का मानक इलाज उपलब्ध है, जिस कारण अब इलाज के लिए लोगों को अन्य राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य से पहले बीकानेर कैंसर अस्पताल के लिए खचाखच भरकर चलने वाली कैंसर ऐक्सप्रैस रेलगाड़ी अब खाली जाती है, क्योंकि लोगों को अब पंजाब में ही इलाज की सुविधा मिल रही है.
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जिलों में खाली पड़े अधिकारियों के पद भरे जाएंगे और हेडक्वार्टर से अधिकारियों की तैनाती फील्ड में की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को जिलों में काम अलॉट किया जाएगा, जिससे लोगों का कल्याण सुनिश्चित बने. भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने पहले ही ऐसे अधिकारियों की डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर तैनाती की है, जो लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं.
  
मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि पंजाब संतों, पीरों-फकीरों, पैगंबरों और शहीदों की धरती है, जिस कारण यह धरती संभावनाओं से भरी पड़ी है. यहां व्यापार और कारोबार के लिए असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब की जरखेज जमीन पर नफरत और वैर-विरोध के सिवा हरेक तरह के बीज अंकुरित हो सकते हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सांप्रदायिक सद्भावना, आपसी-भाईचारे और शान्ति का केंद्र बिंदु है, जिस कारण राज्य मुल्क भर में निवेश के लिए सबसे अधिक प्राथमिकता वाला स्थान के तौर पर उभरा है.
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़क हादसों पर रोक लगाने और सडक़ों पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार ने ‘सडक़ सुरक्षा फोर्स’ की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि अपनी तरह की यह पहली विशेष फोर्स पंजाब में रोजाना के घटने वाले सड़क हादसों में जाने वाली कीमती जानें बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस फोर्स को सड़क हादसों पर रोक लगाने के साथ-साथ गलत ड्राइविंग और सडक़ों पर वाहनों की गतिविधि को सुचारू करने का जि़म्मा सौंपा गया है.  उन्होंने कहा कि इससे थानों में तैनात मुलाजि़मों से काम का बोझ घटेगा.
  
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले पड़ाव में इस विशेष फोर्स में 1300 कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मूलभूत तौर पर 144 वाहन तैनात किए जाएंगे, जिनमें से 116 इसुज़ू वाहन होंगे, जो हरेक 30 किलोमीटर के दायरे में तैनात होंगे और 28 एस.यू.विज स्पीड राडार से लैस होंगे. भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि इन वाहनों में पूरी मेडिकल किट होगी, जिससे जरूरत पड़ने पर किसी मरीज को तत्काल रूप से इमरजेंसी इलाज सेवा दी जा सके. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार की सहृदय कोशिशों से पंजाब भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध पहले ही सख़्त कदम उठाए गए हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के साथ कतई लिहाज न बरतने की नीति पर चल रही है.
  
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि राज्य में नश के विरुद्ध जंग शुरु करने के लिए नई नीति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि खेल के जरिये नौजवानों की ताकत को रचनात्मकता की ओर लगाया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार नशों की सप्लाई लाइन को तोड़ने के लिए जोरदार ढंग से कोशिश कर रही है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नशा विरोधी जंग के नतीजे जल्द ही लोगों के सामने जाहिर होंगे, क्योंकि नशा मुक्त गांवों को वित्तीय लाभ देने के साथ-साथ नशा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए भी कोशिश की जाएगी.
 
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि गांवों के सरपंचों के चयन को राजनीति से प्रेरित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो गाँव सर्व-सहमति से सरपंचों का चयन करेंगे, उनको गाँवों के विकास के लिए ग्रांटें दी जाएंगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसका मंतव्य यह सुनिश्चित बनाना है कि पंचायत मतदान में कोई हिंसा न हो और गाँवों में माहौल भाईचारक बना रहे. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य शख्सियतों का समागम में पहुंचने पर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: Punjab: स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने किया आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, 3 संदिग्ध दहशतगर्द गिरफ्तार

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

तिरुपति लड्डू विवाद पर YSRCP चीफ जगन रेड्डी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कर दी ये बड़ी मांग
तिरुपति लड्डू विवाद पर जगन रेड्डी की PM मोदी को चिट्ठी, बोले- तिरुमला की पवित्रता धूमिल कर रहे नायडू
MVA के घटक दलों में 10 दिनों में हो जाएगी सीट शेयरिंग पर सहमति? शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा
MVA के घटक दलों में 10 दिनों में हो जाएगी सीट शेयरिंग पर सहमति? शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा
‘ये किसी को सुहागरात नहीं मनाने देता’, जब रणवीर सिंह को लेकर अक्षय कुमार ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
‘ये किसी को सुहागरात नहीं मनाने देता’, रणवीर को लेकर अक्षय ने किया था खुलासा
IND vs BAN: ईशान किशन से श्रेयस अय्यर तक, इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा; दूसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका
ईशान किशन से श्रेयस अय्यर तक, इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा; दूसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking: जमीन सौदे में कमीशन को लेकर हुआ विवाद, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर केस दर्जTop News | सीएम पद से इस्तीफे के बाद जंतर मंतर से अरविंद केजरीवाल की 'जनता अदालत' | KejriwalTirupati Prasad Row: तिरुपति लड्डू विवाद पर जगन की पीएम को चिट्ठी, सीएम नायडू के खिलाफ लिखी चिट्ठीBreaking: अजमेर के रूपनगढ़ में दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग में दो लोगों के घायल होने की खबर

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
तिरुपति लड्डू विवाद पर YSRCP चीफ जगन रेड्डी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कर दी ये बड़ी मांग
तिरुपति लड्डू विवाद पर जगन रेड्डी की PM मोदी को चिट्ठी, बोले- तिरुमला की पवित्रता धूमिल कर रहे नायडू
MVA के घटक दलों में 10 दिनों में हो जाएगी सीट शेयरिंग पर सहमति? शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा
MVA के घटक दलों में 10 दिनों में हो जाएगी सीट शेयरिंग पर सहमति? शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा
‘ये किसी को सुहागरात नहीं मनाने देता’, जब रणवीर सिंह को लेकर अक्षय कुमार ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
‘ये किसी को सुहागरात नहीं मनाने देता’, रणवीर को लेकर अक्षय ने किया था खुलासा
IND vs BAN: ईशान किशन से श्रेयस अय्यर तक, इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा; दूसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका
ईशान किशन से श्रेयस अय्यर तक, इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा; दूसरे टेस्ट में भी नहीं मिला मौका
Investment in India: चीन से भाग रहीं अमेरिकी कंपनियां, लाखों करोड़ रुपये के साथ भारत को बनाएंगी अपना नया घर 
चीन से भाग रहीं अमेरिकी कंपनियां, लाखों करोड़ रुपये के साथ भारत को बनाएंगी अपना नया घर 
'आतंकवादियों संग किसने खाई बिरयानी?', अमित शाह का मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार
'आतंकवादियों संग किसने खाई बिरयानी?', अमित शाह का मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार
आयकर रिटर्न भरने वालों के क्यों निरस्त हो रहे राशन कार्ड, जानें इस मुश्किल से बचने का तरीका
आयकर रिटर्न भरने वालों के क्यों निरस्त हो रहे राशन कार्ड, जानें इस मुश्किल से बचने का तरीका
UPSC Success Story: मिलिए उस आईएएस अधिकारी से, जिसने बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ चार से पांच घंटे पढ़ाई कर हासिल किया मुकाम
मिलिए उस आईएएस अधिकारी से, जिसने बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ चार से पांच घंटे पढ़ाई कर हासिल किया मुकाम
Embed widget