Punjab News: 'विकास क्रांति रैली' होशियारपुर और गुरदासपुर के बाद, आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बठिंडा-मानसा को 1,125 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही शहीद अमरीक सिंह के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज की रैली कोई साधारण रैली नहीं है, ये काम रैली है.
हमारा जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा- मान
'विकास क्रांति रैली' में सीएम भगवंत मान ने कहा कि, कल लाखों अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों में जाकर शिक्षकों से मुलाकात की और अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा. पंजाब में इस तरह के आयोजन पहले ही बंद हो गए थे, लेकिन न तो पंजाबी और न ही वे कभी हिम्मत हारते हैं. आज श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है. कश्मीरी पंडित उनके पास आये कि हमारा जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और इसे रोकने के लिए किसी महान व्यक्तित्व का बलिदान देना होगा.
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा कि पिताजी आपसे बड़ा कौन हो सकता है. आज भी गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब उनकी शहादत का स्थान बना हुआ है और उनकी कब्र पर कोई दीपक जलाने वाला भी नहीं होगा, जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था. पिछले 25 सालों से 4-5 लोग हमें आतंकित कर रहे हैं. 2 एक ही परिवार से, 2-2 लोग और एक पाकिस्तानी. वे मेरे खिलाफ कई साजिशें भी रचते हैं, लेकिन जब तक पंजाब की जनता मेरे साथ है, मेरे माथे पर कोई दाग नहीं लगा सकता.
लोग मुझसे घबराते और परेशान होते हैं- मान
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि, एक आम घर के लड़के के कुर्सी पर बैठने से विरोधी बहुत घबराते और परेशान होते हैं. बादल परिवार के सभी लोग हार गए, केवल एक ही ऐसा बचा जिसके नाम पर कोई हार नहीं है. जो लोग हमें मलंग कहते हैं, हमें भी आप लोगों ने मलंग बना दिया है. आम आदमी पार्टी के गठन से पहले लोग राजनीति को गुंडों और पैसे वालों का खेल मानते थे. यह बिलकुल अरविंद के कारण ही ऐसा हुआ है कि आठवीं-नौवीं में पढ़ने वाला बच्चा भी सीएम बनना चाहता है, राजनीति में आना चाहता है.
केंद्र सरकार पंजाबियों को स्वस्थ नहीं देखना चाहती, उनका कहना है कि उन्होंने आम आदमी क्लीनिक बनाने के लिए हमारा पैसा रोक लिया, पहले क्लीनिक बनाना बंद करो फिर हम पैसा देंगे. इसके बाद पंजाब में गांवों के विकास को रोकने के लिए आरडीएफ पर प्रतिबंध लगा दिया गया. अब उन्होंने तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए ट्रेन देना बंद कर दिया है. अगर उनका बस चला तो वे राष्ट्रगान से पंजाब का नाम हटा देंगे. हर दिन किसी न किसी राज्य में नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमें अपनी सरकार डबल इंजन बनानी चाहिए और तथाकथित रेलवे वालों के पास इंजन ही नहीं होगा.
मुझे जल्द ही अच्छी खबर देने के लिए दो दिन का समय दीजिए और वे हमें हमारे धार्मिक स्थानों पर जाने से कैसे रोकेंगे. उन्होंने पंजाब में फूट डालने की बहुत कोशिश की, लेकिन पंजाब की धरती पर कोई भी बीज उग सकता है, लेकिन नफरत का बीज नहीं उगता.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- 'पंजाब की सभी 13 सीटों...'